AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaNationalSportsTaza Khabar

नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंक लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप,कोरबा के प्रयांश सिंह कंवर को स्वर्ण पदक 

नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंक लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप,कोरबा के प्रयांश सिंह कंवर को स्वर्ण पदक 

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए चयन..

इंडियन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वाधान में 34 वी नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंकलाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024-2025 ( सब जूनियर , जूनियर , सीनियर , मास्टर्स, फिजिकल चैलेंज्ड मेन और वोमेन ) 01-01-2025 से 05-01-2025 को अनाज मंडी लोहारू रेलवे स्टेशन के पास लोहारू (हरियाणा ) में आई.एस.एल.एफ. के नियंत्रण में प्रतियोगिता संपन्न हुआ ।इसमें भारत के 28 राज्य से 1200 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से 4 खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया । जिनमे कोरबा जिले के प्रयांश सिंह कंवर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 किलो ग्राम वेट जूनियर कैटेगरी में टोटल 500 किलो ग्राम का वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए राज्य एवम जिले का नाम रोशन किया । साथ ही इनका चयन मार्च-अप्रैल माह में श्रीलंका में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है।

संदीप कुमार महतो 65 किलोग्राम वेट केटेगरी में जूनियर केटेगरी में टोटल 465 किलोग्राम का वजन उठाकर चौथे स्थान में रहे । मेहुल प्रधान 68 किलोग्राम वेट केटेगरी में सब जूनियर केटेगरी में टोटल 380 किलो ग्राम का वजन उठाकर पांचवे स्थान में रहे । दिनेश कंवर 60 किलोग्राम वेट केटेगरी में सीनियर 468 किलोग्राम का वजन उठाकर चौथे स्थान में रहे । चयनित खिलाड़ी मार्च-अप्रैल माह में श्रीलंका में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

इस प्रतियोगिता में टीम मैनेजर एवं कोच दीपक सिदार की अहम भूमिका रही है । 

छत्तीसगढ़ राज्य स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के महासचिव हरिनाथ (वीर हनुमान सिंह अवार्डी छ.ग. शासन) , अध्यक्ष महेंद्र सिंह टेकाम जी (छ.ग. प्रदेश बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन ,अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी ) एवं छ.ग. प्रदेश के कार्यकारिणी अध्यक्ष उदल कुमार वाल्मीकि (खेल अलंकार छ.ग. शासन से सम्मानित एवं टीम कोच ), सुनील वैष्णव (संरक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ) , श्री उत्तम कुमार साहू ( सह-सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ) एवं श्रीमती हेमलता सिदार,श्री रोहन सिंह , श्री अभिषेक राव ,समीर हुसैन ,अमन जयसवाल नीलकमल, अमित गुप्ता एवं सुश्री मोनिका ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *