Chhattisgarh

कोल इंडिया के स्टीयरिंग कमिटी सदस्य नाथू लाल पांडे दो दिवसीय कोरबा प्रवास पर

Charanकोल इंडिया के स्टीयरिंग कमिटी सदस्य नाथू लाल पांडे दो दिवसीय कोरबा प्रवास पर..मीडिया से चर्चा कर मजदूरों के हित में कही ये बातें, देखे वीडियो…

कोरबा / कुसमुंडा – कोल इंडिया में मुख्य रूप से पांच श्रमिक संगठन संचालित है जिसमे हिंद मजदूर सभा (कोयला मजदूर सभा) भी शामिल है।इस संगठन को अन्य संगठनों की तुलना में सदस्यता के दृष्टिकोण से बड़ा माना जाता है। मंगलवार की शाम को एचएमएस के जेबीसीसीआई सदस्य नाथूलाल पांडे दो दिवसीय प्रवास पर कुसमुंडा पहुंचे। उनसे कुछ मुद्दों पर हमारे द्वारा चर्चा की गई जिसमे मुख्य तौर पर महिलाओं का रोस्टर ड्यूटी, ठेका श्रमिको के आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति और खदान क्षेत्रों में ठेके पर चलने वाले हल्के वाहन (जीप/एंबुलेंस/ट्रक) के चालकों को भी एचपीसी के दर से भुगतान करना,बंद पड़े मेडिकल अनफिट स्कीम को दोबारा शुरू करना, भू विस्थापितों के परिवार में बेटी चाहे शादीशुदा भी क्यों न हो,फीमेल एंप्लॉयमेंट को कंपनी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।चर्चा के दौरान श्री पांडे ने बताया की एचएमएस कोल इंडिया की सबसे बड़ी श्रमिक संगठन होने के नाते श्रमिको के हितों में हर लड़ाई में अगर रहती है जिसके फलस्वरूप कंपनी किसी भी सब्सिडियरी के कोई भी हिस्से को निजीकरण करने में असफल रही है।गरिमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *