श्री सिद्ध काली मंदिर परिसर जोबा में होगा नारी शक्ति सम्मान…
मानवाधिकार आयोग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा के मुख्य आतिथ्य में होगा आयोजन...

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग जिला सक्ती के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 8 मार्च को नारी शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने बताया कि श्री सिद्ध काली मंदिर परिसर जोबा में आयोजित अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि जिले की प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा होगें तथा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (विधि) के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे ।
इस अवसर पर आचार्य कौशलेंद्र दुबे की विशिष्ट आतिथ्य में मंत्रोच्चार के साथ नारी शक्तियों का आध्यात्मिक अभिनंदन किया जाएगा, जिसमें मानवाधिकार संगठन के जिले भर से कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत जोबा एवं मंदिर परिवार के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी ।