कोरबा – बरमपुर नहर में बहे युवक का शव बलौदा क्षेत्र में मिला,३ दिन से हो रही थी खोजबीन…

कोरबा – बीते सोमवार की दोपहर जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरहमपुर के पास नहर में गिरे युवक का शव जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम जर्वे नहर के पुलिया में लगे बबूल पेड़ पर लटका हुआ मिला है। बलौदा पुलिस ने मृतक की पहचान अभय धनवार उम्र लगभग २३ वर्ष निवासी चौकी सर्वमंगला के रूप में की । बलौदा पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से नहर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बलौदा पुलिस को आज गुरुवार की सुबह गांव के कोटवार ने सूचना दी कि शहर के अंदर पुलिया के पास बाबुल के पेड़ में अज्ञात व्यक्ति का शव लटका हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नहर के तेज बहते पानी से शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान के लिए बलौदा पुलिस ने कोरबा पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद मृतक की पहचान अभय धनवार पिता मंगलू उम्र २३ वर्ष के रूप में की गई।