Chhattisgarhछत्तीसगढ

एन माही फिल्म प्रोडक्शन की ‘जानकी-1’ ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध, रघू-जानकी की छबि में खो गए लोग

रायपुर : लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ के महशूर फिल्म प्रोडक्शन एन. माही फिल्मस के निर्माता, कहानी, एक्शन मोहित साहू की बहुप्रतीक्षित, बहुचर्चित हिन्दी, छत्तीसगढ़ी फिल्म जानकी भाग -1 छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों में एक साथ किया गया। सेंसर बोर्ड के रोक को मुंबई हाईकोर्ट में चुनौती फिर जीत न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत के नारी शक्ति की जीत साबित हुई। आज पहले दिन के शो को देखकर निकले दर्शकों ने फिल्म के मुख्य किरदार रघू और जानकी की छबि को खुद में देखा। फिल्म की कहानी में रघू-जानकी सामाजिक संघर्ष के बीच अपनी जिंदगी की इबारत कैसे लिखते हैं, फिल्म में यही दर्शाया गया है। सचमुच समाज में आज रघु-जानकी की जरूरत है। इस किरदार को रघु के रूप में दिलकश अभिनेता दिलेश साहू और अन्नी यानी जानकी के रूप में अनिकृति चौहान ने निभाए हैं।

आधे घंटे की ट्राफिक ने राहगीरों को किया परेशान

पहले दिन राजधानी रायपुर में बूढ़ापारा स्थित श्याम टॉकीज में पहले दिन दर्शकों की भीड़ टॉकीज से सड़क तक दिखी। लोगों में फिल्म को देखने की ललक इस कदर दिखाई दी कि टॉकीज से आधे किलोमीटर तक लोगों के बीच फिल्म को देखने की चर्चा और उत्साह दिखाई दी।

दिलेश और अनिकृति की जोड़ी पुष्पा और श्री वल्ली जैसी भूमिका

रघु उर्फ दिलेश साहू पुष्पा राज के अभिनेता अल्लू अर्जुन की तरह अभिनय करते हुए दिखे और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं अनिकृति चौहान एक छत्तीसगढ़ी वेशभूषा और भारतीय नारी की भूमिका में नजर आई जो पहले तो एक सीधी साधी लड़की थी कैसे जानकी से दुर्गा का रूप में दिखाई देगी ये फिल्म देखकर पता चलेगा। इसके लिए आपको आपके नजदीकी सिनेमाघर में जाकर देखना होगा। छत्तीसगढ़ सहित भारत के सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई।

बालीबुड के मशहूर सिंगर व आर्टिस्ट ने दी स्वर

निर्माता मोहित साहू इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खैर, शान, जावेद अली, देव नेगी, नक्काश अजीज़, मोनिका वर्मा को लिया जिन्होंने अपना स्वर दिया है। वहीं वाइस डबिंग – संकेत महात्रे, पायल विशाल, सोहेल खान (फेमस वाइस डबिंग आर्टिस्ट बालिवुड,हालिवुड व टालिवुड) ने अपनी आवाज देकर रघु और जानकी के किरदार को प्रभावी बनाया है। यह फिल्म नौ भाषाओं में बनी है। जिसमें हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, गुजराती, सिंधी, उड़ीया, भोजपुरी, बंगाली, तमिल व तेलगु शामिल है।

पहले शो पर दर्शकों ने क्या कहा

दर्शकों ने जानकी-1 को देखकर जमकर सराहना की, उन्होंने बेबाक कहा कि उन्हें जानकी-2 का इंतजार रहेगा। दर्शकों ने कहा कि फिल्म को लेकर निर्माता मोहित साहू की चार सालों की मेहनत झलकती है, दर्शकों ने फिल्म को मनोरंजन से भरपूर सपरिवार देखने लायक फिल्म करार देते हुए रिव्यू 5 अंकों में साढ़े चार अंक दिए।

फिल्म में क्या है खास

फिल्म की पहली खासियत यह है कि यह पहली फिल्म है, जिसे हिन्दी भाषाओं में पेन इंडिया रिलीज किया गया है। फिल्म में एक्शन, रोमांच, रोमांस के साथ सिनेमेटोग्राफी कमाल के हैं। एक्शन शानदार है, फिल्म में संगीत पर विशेष ध्यान दिया गया है। फिल्म को छत्तीसगढ़ी दर्शकों के साथ इसे दूसरे क्षेत्रीय भाषाओं के अनुकूल बनाया गया है, जिससे यह फिल्म सभी क्षेत्र, वर्ग विशेष के फिल्म शानदार फिल्म है। छत्तीसगढ़ के दर्शकों को यह फिल्म सिनेमा घरों में हिन्दी में देखने को मिलेगा . जानकी भाग – 1 में अभिनेत्री अनिकृति चौहान और अभिनेता दिलेश साहू का किरदार रघु और जानकी के जोड़ी में दर्शक बहुत पसंद किए। छत्तीसगढ़ी की बोली दर्शकों को देखने को मिलेगी। जब बिंदास बहुरानी और सुमित्रा साहू हिन्दी व छत्तीसगढ़ी में बातचीत करते है और दोनों ने दर्शकों को खूब हंसाया भी है। फिल्म का टाईल सॉग कैलाश खेर ने गाया है जो दर्शकों को काफी पसंद आया और छत्तीसगढ़ की कलाकार मोनिका वर्मा के द्वारा गाए गए दोनों जस गीत में दर्शक झूपने और नाचने पर मजबूर हो गए। बाबा बघेल ने बहुत की बढिय़ा कोरियोग्राफी किया और तोषांत कुमार ने इसे अपने संगीत से सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ा।

कलाकारों की भूमिका

फिल्म में महिला प्रधान कहानी है, ऐसे में अनिकृति जो जानकी के किरदार में नजर आई है, उसकी मुख्य भूमिका है, लेकिन जानकी रघू के बिना अधूरी है, फिल्म में रघु का दमदार रोल है। फिल्म के दूसरे कलाकारों ने भी अपनी भूमिका में जान डाल दिया है। छोटे किरदारों ने भी खुद को कहानी के अनुरूप ढालने सफल दिखाई देते हैं।

असल स्ट्रेटजी क्या है

दरअसल यह फिल्म बनने के बाद सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट के लिए जो संघर्ष का दौर देखा है, फिल्म की असल स्ट्रेटजी यही है, कि सुनहरे पर्दे तक इस फिल्म को पहुंचने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ें। फिल्म के निर्माता निर्देशक मोहित साहू ने फिल्म को रीलिज करने एड़ी चोटी की जोर लगा दी। जब सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इंकार किया तब उन्होंने अपने वकील के माध्यम से अदालत का दरवाजा खटखटाया और सत्य की जीत हुई, जैसे आग की तपिश में सोना और निखर कर निकलता है, वैसे ही फिल्म जानकी-1 निखर कर आज अपने दर्शकों के लिए प्रदेश सहित देश भर के सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो चुका है।

क्या कहती है महिलाएं

एन माही फिल्मस प्रोडक्शन द्वारा एक शो महिलाओं के लिए रखा था। फिल्म देखकर महिलाएं भाव-विभोर हो गई, उन्होंने मोहित साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की फिल्म समाज को नई दिशा देने वाली है, क्योंकि इसमें फिल्म की मुख्य किरदार जानकी के सघर्ष वास्तविक समाज की महिलाओं के संघर्ष से मिलता-जुलता है,जो सीखने और सराहने लायक है।

मुख्य रूप से- निर्माता, कहानी व एक्शन डिजाइन मोहित कुमार साहू, सह- निर्माता गजेन्द्र देवांगन (श्री गणेश ट्रैडर्स), आशीष कुमार गोयल, रवि माहवार, स्टार कास्ट – एक्शन स्टार दिनेश साहू, अनि कृति चौहान, जीत शर्मा, नीरज उईके, नितिन ग्वाला, बिंदास बहुरानी, अमित गोस्वामी, सुमित्रा साहू, अनुनय शर्मा, दिवाना पटेल, मोहित जोशी, पप्पू चन्द्राकर, तेजराम साहू, अमर दास, स्क्रीन प्ले एण्ड डायरेक्शन- कौशल उपाध्याय, सिनेमेटोग्राफी एण्ड प्रोजेक्ट हेड- रजत सिंह राजपूत, एडिटर- गौरांग त्रिवेदी, म्यूजिक- तोषांत कुमार, मोनिका वर्मा, लिरिक्स- मोनिका वर्मा, वाइस डबिंग – संकेत महात्रे, पायल विशाल, सोहेल खान (फेमस वाइस डबिंग आर्टिस्ट बालीवुड,हालीवुड व टालिवुड), सिंगर्स- बॉलीवुड सिंगर्स कैलाश खैर, शान, जावेद अली, देव नेगी, नक्काश अजीज़, मोनिका वर्मा, बीजीएम – मनोहर यादव, वीएफएक्स- प्रवीण दास, कोरिओग्राफर बाबा बघेल।