Murrha Buffalo 2024 : अगर आपके भी मन मे चल रहा मुर्रा भैस खरीदने का प्लान तो पहले जान ले ये जानकारी
Murrha Buffalo 2024 : अगर आपके भी मन मे चल रहा मुर्रा भैस खरीदने का प्लान तो पहले जान ले ये जानकारी
Murrha Buffalo 2024 : अगर आपके भी मन मे चल रहा मुर्रा भैस खरीदने का प्लान तो पहले जान ले ये जानकारी मुर्रा भैंस के बारे में ये राय आम हो चुकी है. शायद यही वजह है कि दूसरे देशों में भी दवाई बनाने के काम में मुर्रा भैंस के दूध की डिमांड होने लगी है. ज्यादा दूध देने वाली भैंसों की बात होती है तो लोग मुर्रा भैंस का नाम सुझाते हैं. कहा जाता है कि मुर्रा भैंस सबसे ज्यादा दूध देने वाली प्रजाति होती है. हरियाणा में पाई जाने वाली इस भैंस की काफी डिमांड है और हरियाणा, पंजाब के अलावा भी कई राज्यों के लोग इसे खरीद रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं मुर्रा भैंस के अलावा कई ऐसी प्रजाति हैं, जो भी बहुत ज्यादा दूध देती हैं. जो लोग मुर्रा भैंस नहीं खरीद पाते हैं, वो दूसरी नस्ल को प्राथमिकता देते हैं. हालांकि मुर्रा नस्ल हरियाणा की कही जाती है, लेकिन आज ये देश के सभी राज्यों में पाली जा रही है. कई दूसरे देशों में भी मुर्रा भैंस पाली जाती हैं. डेयरी एक्सपर्ट की मानें तो आज डेयरी में सबसे ज्यादा महंगा दूध मुर्रा भैंस का ही बिक रहा है.
Murrha Buffalo 2024 : अगर आपके भी मन मे चल रहा मुर्रा भैस खरीदने का प्लान तो पहले जान ले ये जानकारी
ऐसे होती है असली मुर्रा भैंस की पहचान देखे
मुर्रा भैंस का रंग गहरा काला होता है. चेहरे और पैर के ऊपरी हिस्सों पर शायद ही कभी सफेद निशान हो सकते हैं, लेकिन ये कोई जरूरी नहीं कि सफेद रंग हो.
सींग दूसरी भैंसों से अलग छोटा, कड़ा, पीछे और ऊपर की ओर मुड़ता हुआ और अंदर की ओर मुड़ता हुआ होता है. सींग कुछ हद तक चपटे होते हैं. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है सींग थोड़े ढीले हो जाते हैं लेकिन सर्पिल मोड़ बढ़ जाते हैं.
मुर्रा भैंस की आंखें काली, सक्रिय और उभरी हुई होती हैं. भैंसे में थोड़ी सिकुड़ी हुई होती हैं.
पूंछ काली या सफेद (अधिकतम 6 इंच) फेटलॉक जोड़ तक पहुंचने वाली लंबी पूंछ होती है.
भैंस में गर्दन लंबी और पतली होती है जबकि मेल भैंसे में मोटी और भारी गर्दन होती है.
कान छोटे, पतले और सतर्क होते हैं.
शरीर की लंबाई (सेमी में)
भैंस- 148, मेल भैंसा- 150.
वजन जन्म के समय (किलो)-
भैंस- 30, मेल भैंसा- 31.7
वयस्क का वजन (किलो)
भैंस- 350-700, मेल भैंसा- 400-800
इतने से बजट पर अपने घर ले जाये Hero की जोरदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल
इसका खानपान और देखभाल अच्छी रहे तो ज्यादा दूध देने के साथ ही मुर्रा भैंस का दूध क्वालिटी का होता है. आंध्रा प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और यूपी में भी मुर्रा भैंस की बहुत डिमांड है. दूसरी खास बात ये है कि मुर्रा नस्ल के ब्रीडर से स्थानीय नस्ल की भैंसों की नस्ल सुधार का काम भी किया जा रहा है
Murrha Buffalo 2024 : अगर आपके भी मन मे चल रहा मुर्रा भैस खरीदने का प्लान तो पहले जान ले ये जानकारी
मुर्रा भैसो का खानपान कुछ इस तरह
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्रा भैंस को रबी में बरसीम, जई और सरसों का हरा चारा खिलाया जा सकता है. खरीफ में बाजरा, ज्वार और क्लस्टर बीन खिलाए जा सकते हैं. खली और दूसरे मिक्चर के साथ गेहूं और दाल का भूसा भी दिया जाता है.
भैंस के बाद सबसे ज्यादा जाफराबादी चलन में है. गुजरात के गिर जंगलों में मिलने वाली ये भैंस सिर और गर्दन की वजह से पहचानी चाहती है. इनका सिर काफी चौड़ा होता है और सिर भी अन्य भैंसों के मुकाबले बड़े और पीछे की तरह मुड़े होते हैं. अगर दूध की बात करें तो इसका औसत उत्पादन प्रति व्यात 1000 से 1200 लीटर होता है.