AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar
CG Crime : हत्या या फिर कुछ और…जंगल में प्रेमी जोड़े की फंदे पर लटकती मिली लाश
बालोद : बालोद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपूरा गांव के जंगल में एक प्रेमी जोड़े का की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है बताया गया है कि आज सुबह ग्रामीणों ने धरमपुरा गांव के जंगल में एक युवक और युवती की लाश को पेड़ से लटके देखा.
जिसके बाद घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई. मृतक युवती की पहचान धनेश्वरी यादव (पिता हेमंत यादव), निवासी ग्राम नारागांव के रूप में हुई है, जो बीते 4 दिन से लापता थी. वहीं युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़े का शव 3 से 4 दिन पुराना है. वही पुलिस ने घटना स्थल से प्रेमी जोड़े का मोबाइल भी मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.