
राजस्थान : दौसा जिले में होली के मौके पर रंग लगाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया. लाइब्रेरी में तीन युवकों ने मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना दौसा के लालसोट क्षेत्र की है, गांव की लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे युवकों के बीच होली पर रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया. हंसराज नाम के युवक से अशोक, बबलू और कालूराम नाम के तीन युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. तीनों ने उसे लाइब्रेरी के अंदर घसीटकर बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा. इस दौरान एक युवक ने उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेसुध होकर गिर पड़ा.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. एएसपी लालसोट दिनेश अग्रवाल के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. सभी आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं.