Chhattisgarh

Mungeli News : सरकारी स्कूल बावली में MP ब्रांड की मिलीं शराब मामले में सियासत तेज़…..कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने लगाए गंभीर आरोप…आंदोलन की तैयारी

मुंगेली,छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार अवैध शराब की कारोबार बढ़ती जा रही है ।हाल ही में मुंगेली जिले के पथरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बावली के प्राथमिक शाला से 10 पेटी मध्यप्रदेश की शराब एवं 30 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट बरामद हुई थी इसी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पथरिया द्वारा अति आवश्यक बैठक आहूत की गई । जिसमें क्षेत्रवासियों एवं विकासखंड के कांग्रेसजनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया सभी से चर्चाओं के पश्चात कांग्रेस ने क्रमबद्ध आंदोलन करने का फैसला लिया है ।

 

जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वर्मा ने कहा कि जब से साय सरकार सत्ता में आई है, छत्तीसगढ़ अवैध शराब का गढ़ बन गया है। उनका आरोप है कि राज्य सरकार शराब की काली कमाई में लिप्त है और अवैध शराब के व्यापार को संरक्षण प्रदान कर रही है।

 

घनश्याम वर्मा ने बताया कि मुंगेली जिले में बावली के प्राथमिक शाला को अवैध शराब का डंप यार्ड बना दिया गया है। मध्यप्रदेश की शराब का इतनी भारी मात्रा में बरामद होना यह साफ दर्शाता है कि मुंगेली जिले को मध्यप्रदेश की शराब खपाने का केंद्र बना दिया गया है प्रदेश की भाजपा के बड़े ओहदे के नेताओं के संरक्षण में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है फल फुल रहे हैं।वर्मा का कहना है कि बिना सरकार के संरक्षण यह अवैध कारोबार संभव नहीं है।

 

बिल्हा विधानसभा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का शराबबंदी के लिए दावा केवल राजनैतिक पाखंड है। साय सरकार द्वारा शराबखोरी को बढ़ावा देने वाले निर्णय और नए शराब दुकानों की संख्या बढ़ाना इसके प्रमाण हैं। भाजपा नेताओं का उद्देश्य केवल कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार है, जिसके लिए प्रदेश की जनता को नशे में डुबोने का षडयंत्र रचा जा रहा है।

 

बिलासपुर कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने कहा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री से हत्याएं लुट पाट चाकू बाजी जैसे असमाजिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है। विद्या के मंदिर में नशीले पदार्थ का बरामद होना बेहद चिंताजनक जनक है हम शासन से मांग करते है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच हो ।क्योंकि स्कूल में अंतर्राज्यीय शराब का मिलना इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के क्षेत्रीय उच्च नेताओं के सरंक्षण में शराब माफिया फल फुल रहे है।

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष दिलीप कौशिक ने बताया कि लगातार कई वर्षों से क्षेत्र में शराब बिक्री जारी है एवं असमाजिक गतिविधियां हावी है उनको भाजपा के बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है

 

कमलेश साहू ने कहा ग्राम बावली में वर्षों से आसामाजिक गतिविधियां पहनपति आ रही है ग्राम बावली अवैध शराब बिक्री एवं नकली शराब बनाने का अड्डा बन चुका है स्थानीय स्तर पर इनके ऊपर कभी कार्यवाही नहीं होती क्योंकि भाजपा के उच्च नेताएं इन्हें संरक्षण प्रदान करती है।

 

वर्मा ने बताया कि मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी ने स्कूल में मिले शराब की जांच हेतु 5 सदस्यीय एक टीम गठित की है जिसमें संयोजक दिलीप कौशिक के साथ उर्मिला यादव,विद्यानंद चंद्राकर,राजा सिंह ठाकुर,आशुतोष पांडेय सदस्य। एवं राज्य सरकार से अपील की है कि अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई की जाए और शराब के अवैध व्यापार में शामिल सभी लोगों, चाहे वे सत्ता में हों या बाहर, पर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता इस मामले की गंभीरता को समझ रही है और जल्द ही न्याय की मांग करेगी।

 

इस अवसर पर घनश्याम वर्मा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली,सियाराम कौशिक पूर्व विधायक बिल्हा,राजेंद्र शुक्ला पूर्व मंडी अध्यक्ष,राजा सिंह ठाकुर,दिलीप कौशिक,विद्यानंद चंद्राकर,उर्मिला यादव,आशुतोष पांडेय घसिया घृतलहरे , ग्वालदास अनंत, जनकराम,दशरथ कौशिक,शिव कुमार यादव,देवा पेंटर,मुकेश मिरि,जवाहर साहू,कमलेश साहू,मनोज कुमार,कृष्णकुमार बर्मन,पवित्र साहू ,मानस लोधी, युगलकिशोर वर्मा , नेतराम साहू, तारण टंडन, जयराम साहू,खेमू साहू, चमन साहू , तनिश कुर्रे कृष्ण कुमार कौशिक, आकाश दिव्य , प्रदीप गेंदल, सुभाष कुर्रे, विनोद पटेल, सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

 

आपको बता दे पिछले एक सप्ताह में सम्भागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने 2 बार दबिश देकर कार्यवाही की है जिसमें पहली बार 10 पेटी मध्यप्रदेश की गोवा शराब एवं 30 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट बरामद किए है तथा 2 दिवस पूर्व दोबारा सम्भागीय आबकारी उड़नदस्ता ने दबिश दी जिसमें हाइड्रो मीटर,नकली होलोग्राम ,कांच की बोतल सहित नकली शराब बनाने की सामग्रियां जब्त की है। इससे साफ जाहिर होता है कि भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की तैयारी थी।

 

विशेष रूप से, यह मुद्दा छत्तीसगढ़ में शासन की पारदर्शिता और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है। अवैध शराब की बढ़ती मात्रा न केवल सामाजिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह युवा पीढ़ी और गरीब वर्ग को सीधे प्रभावित कर रहा है। कांग्रेस का यह आरोप राज्य सरकार की जवाबदेही और प्रशासनिक निष्ठा पर गहरा सवाल खड़ा करता है।