Mungeli News : प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी – चक्का जाम 22 जुलाई को …. कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने ली पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक

मुंगेली – जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे आगामी 22 जुलाई को होने वाले प्रदेश व्यापी आंदोलन को लेकर बैठक रखी गईं जिसमे कार्यक्रम के रूपरेखा पर चर्चा की गईं,, इस दौरान जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आगामी 22 जुलाई को केन्द्रीय जांच एजेन्सी प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) द्वारा केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के दबाव
में कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर की जा रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अपने जिले के प्रमुख मार्गों में प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी – चक्का जाम दोपहर 12 बजे से गीधा बायपास के पास एन एच 130 A मे किया जायेगा । इस दौरान उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस व स्कूल बस को मुक्त रखा जायेगा । इस अवसर पर घनश्याम वर्मा, संजीत बनर्जी,थानेश्वर साहू,आत्मा सिंह क्षत्रिय,श्याम जायसवाल,हेमेंद्र गोस्वामी, दिलीप बंजारा,स्वतंत्र मिश्रा, संजय यादव, अभिलाष सिंह नरेश पाटले, पुरषोत्तम मार्को, राजा ठाकुर,राम चंद्र साहू,लोक राम साहू,उर्मिला यादव, राजेश छेदहिया,उमेश सोनी, स्माइल, मेमन, नवनीत शुक्ला सहित सभी प्रकोष्ठ, महिला कांग्रेस, युवा, कांग्रेस, एन एस यू आई, सेवादल, जिला /शहर कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।