Chhattisgarh

Mungeli News : नशेबाज दो आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद की गई कार्रवाई

मुंगेली , मुंगेली जिले में कर्तव्य में लापरवाही पर दो आरक्षक को किया निलंबित , पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने अनुशासनहीन आचरण के मामले में थाना चिल्फी में पदस्थ दो आरक्षकों —आरक्षक क्रमांक 221 राजेश ध्रुव एवं आरक्षक क्रमांक 323 मनोज कुमार सिंह — को निलंबित किया है।

दोनों आरक्षकों का वर्दी में आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। प्राथमिक जांच में दोनों के खिलाफ घोर अनुशासनहीनता, लापरवाही और विभागीय गरिमा के विरुद्ध आचरण पाए जाने पर उन्हें रक्षित केंद्र मुंगेली में पदस्थ करते हुए विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा —

“ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में रहना या अनुशासनहीन व्यवहार किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

मुंगेली पुलिस की सख्त कार्रवाई

कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता पर थाना चिल्फी के दो आरक्षक निलंबित।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा —

“ड्यूटी के दौरान नशे की हालत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

#MungeliBreaking #MungeliPolice #DisciplineAction #SPMungeli #LawAndOrder