Chhattisgarh

Mungeli News : जिला पंचायत CEO प्रभाकर पांडेय ने की आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा…. निर्माणरत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

मुंगेली, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जिले में प्रगतिरत एवं अप्रारंभ आवासों की प्रगति की समीक्षा की । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जनपद पंचायतों के सीईओ, आर.ई .एस. के एस.डी.ओ. एवं सब इंजीनियर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जिपं सीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अप्रारंभ एवं प्रगतिरत आवासों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद हितग्राहियों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराना है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।

जिला पंचायत सीईओ ने कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने, गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने तथा निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि हितग्राहियों को समय पर जानकारी और सहयोग प्रदान किया जाए, ताकि योजना का लाभ उन्हें पूर्ण रूप से मिल सके। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्रवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा और धीमी प्रगति वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।