Chhattisgarh
Mungeli News : जल की समस्या से जनजीवन अस्त व्यस्त..नगर पालिका का पंप खराब, 7 दिनों तक टैंकर से पानी सप्लाई

मुंगेली , नगर पालिका द्वारा संचालित मुख्य जल आपूर्ति पंप के अचानक खराब हो जाने से कबीर वार्ड में पानी का संकट उत्पन्न हो गया था जिसे वार्ड पार्षद अजय साहू द्वारा टेंकर की सुविधा दिला कर पानी पूर्ति किया गया पिछले सात दिनों से पंप द्वारा जल आपूर्ति बाधित रही जिससे लोगों टेंकर से पानी भरना पड़ाl
नगर पालिका के अधिकारियों के अनुसार पंप में तकनीकी खराबी आने के कारण जल वितरण व्यवस्था ठप हो गई थी मरम्मत कार्य के लिए तकनीशियनों की टीम को 3 दिनों बाद लगाया गया आवश्यकतानुसार टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की गई वहीं कबीर वार्ड के पार्षद अजय साहू ने अपनी सक्रियता से वार्ड वासियो की इस समस्या का समाधान करवाया और जल की पंप द्वारा सुविधा को फिर से सुचारु कराया इस बीच वार्ड वासियो ने संयम से कार्य किया