
मुंगेली:- छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के संरक्षक रज्जन श्रीवास्तव जी की संस्तुति पर कायस्थ समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खरे जी के अनुमोदन से डॉ.संजय वर्मा को कायस्थ समाज मुंगेली का जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया अपनी इस नियुक्ति पर उन्होंने समाज प्रमुखों, प्रदेश प्रतिनिधियों व समाज के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया सांथ ही जो जिम्मेदारी समाज ने उनपर दी है उसका पूरी ऊर्जा व तन्मयता से समाज में सभी को सांथ लेकर कार्य करने की बात कही नियुक्ति की खबर मिलते ही समाज के लोगों, शुभचिंतकों व इष्ट मित्रों ने उनको बधाई दिया।