Chhattisgarh

Mungeli News : जिला अस्पताल में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला से दुर्व्यवहार कर , कर दिया रिफ़र.परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप….पढ़ें पूरी ख़बर

मुंगेली ,जिले में जिला अस्पताल में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्टॉफ एवं अन्य कमियों के चलते अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पताल में भेजा जा रहा है। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला से दुर्व्यवहार कर निजी अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों ने रात्रि में हुए घटना को मोबाइल में कैद कर कलेक्टर से शिकायत की है


पूरा मामला जिला अस्पताल मुंगेली का है प्रसव पीड़ा से कराह रही पीड़िता राधरिका घिरे को उसके परिजनों के द्वारा आनन फानन में रात्रि 12 :30 बजे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया ।परिवार के लोग भागे-भागे वार्ड में गए और नर्सों से पीड़िता देखने की गुजारिश की। बताया गया कि करीब आधा घंटे महिला दर्द से तड़पती रही। इसके बाद भी उसे किसी प्रकार की मेडिकल सहायता नहीं मिल सकी। परिजनों ने जिला अस्पताल के कर्मचारियों से पीड़िता को भर्ती करने का आग्रह किया लेकिन अस्पताल में स्टाफ द्वारा पीड़िता व उसके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया गया साथ ही जिला अस्पताल के स्टाफ द्वारा भर्ती नहीं करने का हवाला देकर मरीज को सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर करने को कहा गया । पीड़िता के बढ़ते प्रसव पीड़ा को देखते हुए परिजनों ने निजी अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया । पीड़िता के पति ने रात में पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया साथ ही जिला अस्पताल के कर्मचारियों के दुर्व्यवहारजनक रवैये से आहत हो कर पीड़िता के पति सुमंत घिरे ने कलेक्टर से शिकायत की है शिकायत पत्र में उचित कार्यवाही की मांग की गई है