Mungeli News: उफनती नाले में बहने से बचा युवक ,जिला व पुलिस प्रशासन की त्वरित पहल से नाला में डूबते युवक को निकाला गया सुरक्षित

मुंगेली :मुंगेली से रायपुर मार्ग पर ग्राम भरदा में नाला पर बने पुल को पार करते समय बाढ़ में बह गए युवक को जिला और पुलिस प्रशासन की त्वरित पहल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। तहसीलदार मुंगेली शेखर पटेल ने बताया कि ग्राम भरदा के नाला में बाढ़ होने के कारण पुल पूरा डूब चुका था। जिसमें ग्राम करही (धपई) का निवासी युवक दादू साहू द्वारा लोगों के मना करने के बाद भी बैरिकेडिंग को पार करते हुए नाला को पार करने की कोशिश की गई तथा नाला पार करते वक़्त पानी के बहाव में बह गया। कुछ दूर जाकर युवक पेड़ की एक टहनी को पकड़कर रुका रहा। जिसके बाद पटवारी के द्वारा सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ में फसे युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि युवक को जिला अस्पताल मेडिकल चेकअप हेतु भेजा गया है। युवक की स्थिति सामान्य है। बता दे कि जिले में लगातार तेज बारिश की वजह से कई नदी व नालों में उफान की स्थिति निर्मित हुई है। जिसे देखते हुए कलेक्टर राहुल देव ने लोगों को सावधानी बरतने व नदी-नाले में उफान की स्थिति में दूर रहने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *