
लोरमी – प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज से उनके रायपुर निवास में मुंगेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस के नेतृत्व में लोरमी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जनों ने मिलकर बैज को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुलाकात और चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे ताकत के साथ छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस सरकार बनाना है और पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में मुंगेली जिले से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आगामी चुनाव में ऐतिहासिक मतों के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी बनाना है। प्रदेश अध्यक्ष बैज को विश्वास दिलाते हुए उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोरमी और मुंगेली विधानसभा से कांग्रेस का विधायक बनाकर पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
इस दौरान जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा, मायारानी सिंह, घनश्याम जोशी, सुखनंदन घुमसरे, राकेश तिवारी, लखन कश्यप, विद्यानंद चंद्राकर, शोभा कश्यप, रामशरण खांडेकर, पुरुषोत्तम मार्को, जाकिर हुसैन, देवेंद्र पात्रे, थानु बघेल, खेम बघेल, दुर्गा रजक, रेशम घृतलहरे, सोहन वर्मा, प्रकाश वैष्णव, रामनिहोरा कश्यप, श्रवण कश्यप, खुशवंत कश्यप, नागेश गुप्ता, मोनू यादव, मिनशू मसीह, भावेश शर्मा, दिलीप साहू, संतोष श्रीवास, सगिरा खान, बिंदु यादव, गोलू दुबे आदि उपस्थित रहे।