Mungeli : जिले में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लोरमी विकासखण्ड के डिंडौरी,चंदली समेत विभिन्न स्थानों में लगेगा शिविर
मुंगेली जिले में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रगति लाने तथा ग्रामीण स्तर के युवाओं तक कौशल प्रशिक्षण को पहुंचाने 30 अक्टूबर तक कौशल विकास पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत विकासखण्डों एवं नगरीय निकायों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि कौशल विकास योजनांतर्गत अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ें। उन्होंने शिविर के आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने, अधिक से अधिक लोगों की शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु ग्रामों में मुनादी कराने, प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को सौंपे गए दायित्वों को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के लिए कहा।
जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने सभी जनपद सीईओ को शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री अजय शतरंज ने बताया कि कौशल विकास पखवाड़ा अंतर्गत 17 अक्टूबर को सेतगंगा, 18 अक्टूबर को डिंडौरी, 21 अक्टूबर को धरदई, 23 अक्टूबर को चंदली, 24 अक्टूबर को पदमपुर और 25 अक्टूबर को अमोरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह नगरीय निकायों में भी शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान लोगों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं से लाभान्वित करने, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वरोजगार हेतु ऋण, बेरोजगार युवाओं की काउंसलिंग एवं आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।