मुनव्वर फारूकी पर आरोप के बाद ‘Big Boss’ Hot Girl आयशा खान की किस्मत में लगे चार चाँद मिला ऐसी जगह काम देखे वायरल वीडियो
मुनव्वर फारूकी पर आरोप के बाद ‘Big Boss’ Hot Girl आयशा खान की किस्मत में लगे चार चाँद मिला ऐसी जगह काम देखे वायरल वीडियो। टीवी के फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं आयशा खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
खबर है कि बिग बॉस के बाद अब आयशा खान फिल्म में नजर आने वाली हैं। बिग बॉस 17 में नजर आए स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर अपने रिश्ते को लेकर आयशा खान ने कई तरह के आरोप लगाए थे।
Also Read This:-RBI ने दी बड़ी जानकारी, अब बंद होने जा रहे 500 रूपये के नोट, 500 रुपए के नोट पर महात्मा गाँधी की जगह दिखेंगे ये जानिए पूरी खबर…
‘Big Boss’ Hot Girl Ayesha Khan Viral Photos
आपको बता दें कि ‘लकी बस्खर’ एक तेलुगू फिल्म है और अपनी इस फिल्म को लेकर आयशा खान बहुत ही उत्साहित हैं। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी इस फिल्म को लेकर बात करते हुए आयशा खान ने कहा है- मुझे अपने साउथ इंडियन फैंस से जो प्यार मिला है वह जबरदस्त है और ये कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी। मैं हमेशा खुद को बेहतर करने की कोशिश करती रहूंगी।
‘Big Boss’ Hot Girl आयशा खान को मिली फिल्म
अब एक बार फिर से आयशा खान सोशल मीडिया पर छा गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा खान बहुत जल्द मलयालम फिल्मों के फेमस एक्टर दुलकर सलमान के साथ नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही फिल्म ‘लकी बस्खर’ दिखाई देंगे।
Munawar Farooqui के साथ Controversy को लकर थीं चर्चा में आयशा खान
‘बिग बॉस 17’ के दौरान आयशा खान तब काफी चर्चा में रहीं जब मुनव्वर फारूकी ने उन्हें नॉमिनेट किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने मुनव्वर के खिलाफ ऐसे आरोप लगाए थे कि घरवाले और दर्शक भी हैरान हो गए थे। आयशा खान ने अपने आरोपों में कहा कि मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ को धोखा दिया था।
Munawar Farooqui पर लगे ऐसे रंगहीन आरोप जाने ?
आयशा खान ने कहा था कि मुनव्वर फारूकी एक साथ एक टाइम पर कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप रखते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि शो में आने से पहले मुनव्वर फारूकी ने एक और लड़की से शादी का वादा किया था। आयशा खान के इन खुलासों ने सबको हैरान कर दिया था और मुनव्वर भी शो में काफी दिन तक परेशान रहे थे।
Also Read This:-LPG Gas Cylinder New Price: मार्च लगते ही बड़ी खुशखबरी 300 रुपए तक सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर यहाँ जानिए अपने शहरों का ताजा भाव