देश

MSP Rate गेंहू के समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि, किसानो की होगी चाँदी ही चाँदी, इस दिन से होगी खरीद शुरू

MSP Rate गेंहू के समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि, किसानो की होगी चाँदी ही चाँदी, इस दिन से होगी खरीद शुरू  शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं की खरीद अवधि में बदलाव किया गया है। इसमें अब एक अप्रैल की जगह 15 मार्च से खरीद शुरू की जाएगी।




शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं की खरीद अवधि में बदलाव किया गया है। इसमें अब एक अप्रैल की जगह 15 मार्च से खरीद शुरू की जाएगी। वहीं शासन द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य पर 150 रुपये की वृद्धि की है जो समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

MSP Rate गेंहू के समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि, किसानो की होगी चाँदी ही चाँदी, इस दिन से होगी खरीद शुरू 

यह भी पढ़े : अब Redmi और Realme का खेल ख़त्म करने आ रही है Oppo Reno 11 5G Series, मिलेगा 12GB RAM + 256GB ROM

वहीं शासन द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य पर 150 रुपये की वृद्धि की है जो समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि जिले में इस बार 15 मार्च 2024 से गेहूं केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Food department gave eight proposals

गेहूं खरीद के लिए खाद्य विभाग द्वारा आठ प्रस्ताव दिए गए हैं। साथ ही क्रय एजेंसियों को गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किए गए हैं। आगामी 20 जनवरी तक क्रय केंद्रों का निर्धारण जिलाधिकारी के अनुमोदन द्वारा कराया जाना है। बताया कि गेहूं बिक्री के लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल एफसीएएस डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसका पंजीकरण किसी भी जनसुविधा केंद्र, साइबर कैफे या क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा कराया जा सकता है।

MSP Rate गेंहू के समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि, किसानो की होगी चाँदी ही चाँदी, इस दिन से होगी खरीद शुरू 

यह भी पढ़े :  Oneplus को धूल चटाने आ गया 180MP कैमरा और 80W की फास्ट चार्जिंग वाला Honor का Magic 6 Pro 5G स्मार्टफोन जानिए कीमत सिर्फ इतनी

Payment can be made only in bank accounts

वहीं धान खरीद वर्ष 2023-24 में किसानों के किए गए पंजीकरण को गेहूं खरीद वर्ष 2024-25 में प्रयुक्त किया जाएगा। बताया कि किसानों के आधार सीडेड (लिंक) बैंक खातों में ही भुगतान हो सकेगा। कहा कि किसी भी सहायता के लिए खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 या जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *