Weather News Update: हवा ने बदला रुख, फिर होगी फ़ेरबदली जानिए इन 12 जिलों में बारिश की भारी आशंका
Weather News Update: हवा ने बदला रुख, फिर होगी फ़ेरबदली जानिए इन 12 जिलों में बारिश की भारी आशंका। पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत से मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों तक पश्चिमी जेट स्ट्रीम के बने रहने से हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। ऊंचाई एवं मध्यम स्तर पर बादल छाए हुए हैं। इसकी वजह से प्रदेश में रात का तापमान बढ़ रहा है और कड़ाके की ठंड से राहत मिली है।
यह भी पढ़े :-Vivo का ये मोबाईल दनादन फ़ीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo V30 Pro जानिये रैम और प्रोसेसर के बारे में
मंगलवार को प्रदेश के सिर्फ चार शहरों खजुराहो में 8.8, नौगांव में 9.5, दतिया में 9.2 एवं राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 7.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा। राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के जिलों में सुबह के समय कोहरा रहा।
Chance of drizzle at some places
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के उत्तरी भाग में कोहरा बना रहेगा। बुधवार-गुरुवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद हवाओं का रुख उत्तरी होने से चार-पांच फरवरी से रात के तापमान में फिर से कुछ कमी आने के आसार हैं।
Cold will increase again if wind direction turns north
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती व पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियाों के असर से ही हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है। ऊपरी स्तर पर पश्चिमी एवं निचले स्तर पर पूर्वी हवा चल रही है। जेट स्ट्रीम के प्रभाव से ऊंचाई एवं मध्यम स्तर पर बादल छा रहे हैं।
उत्तर भारत में बूंदाबांदी होने की संभावना
पाकिस्तान के पास बने पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने लगी है। वहां के मैदानी क्षेत्रों में वर्षा होने के भी आसार हैं। इस वजह से उत्तर भारत से लगे ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में कोहरा बने रहने के साथ ही बुधवार-गुरुवार को बूंदाबांदी होने की बात कही जा रही है। उधर, तीन फरवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है। इस वजह से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला अभी बना रह सकता है।
यह भी पढ़े :-Tata Safari का खेल ख़तम करने Mahindra ने लॉन्च की New Mahindra Scorpio Z6 न्यू फ़ीचर्स के साथ