Chhattisgarh

MP Teacher Vacancy 2025: अब सरकारी शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा स्कूल शिक्षा विभाग में टीचर के पदों निकली भर्ती, देखे जानकारी

MP Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। यह भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 13,089 पद भरे जाएंगे। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के 10,150 पद और जनजातीय कार्य विभाग के 2,939 पद शामिल हैं।

Work From Home Business 2025: घर बैठे होंगी लाखों की कमाई, बस आज ही शुरू करे ये काम, जाने पूरी जानकारी

MP Teacher Vacancy 2025: Application date and procedure आवेदन की तारीख और प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 18 जुलाई 2025 से 6 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक उम्मीदवार को सभी पदों के लिए एक ही आवेदन करना होगा। प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के 31 अगस्त 2025 से शुरू होने की संभावना है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से शाम 5:00 तक चलेगी।उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचनाहोगा।

MP Teacher Vacancy 2025: Eligibility योग्यता

अभ्यर्थी ने MP TET (2020 या 2024) पास किया हो। न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय D.El.Ed डिप्लोमा या 50% अंकों के साथ 12वीं पास और प्रारंभिक शिक्षा में चार वर्षीय B.El.Ed डिग्री या ग्रेजुएशन के साथ प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। इस भर्ती में केवल D.El.Ed डिग्रीधारी को पात्र माना गया है। B.Ed डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते।

Work From Home Business: घर बैठे हो रहे हो बोर तो करे ये 4 तरीकों से होंगी हर महीने 40 हजार रुपए कमाएं

MP Teacher Vacancy 2025: Age Limit & Application Fee आयु सीमा और आवेदन शुल्क

1 जनवरी 2025 के अनुसार सामान्य श्रेणी के लिए उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है ,वहीं महिला उम्मीदवार (MP निवासी) के लिए अधिकतम 45 वर्ष और आरक्षित वर्ग/दिव्यांग (MP निवासी) के लिए यह अधिकतम 45 वर्ष तय किया गया है।

INN24 ADMIN

The Admin account represents the management and publishing authority of INN24 News. The platform is operated and supervised from Bilaspur, Chhattisgarh, India, ensuring compliance with editorial standards, transparency policies, and responsible digital publishing practices. INN24 News is managed under the ownership of Orbit Media Group, with the Admin responsible for overseeing content publication, editorial coordination, and platform integrity. This account is used strictly for administrative and publishing purposes and does not represent individual opinion or authorship unless explicitly mentioned.