Chhattisgarhछत्तीसगढ

MP निर्मित अवैध शराब की तस्करी का पर्दाफाश, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

राजनांदगांव : असामाजिक तत्वों और अवैध गांजा, शराब तथा नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। 5 दिसंबर को पुलिस ने 3.38 लाख रुपए से ज्यादा की 272.100 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य फरार है।

पेंटागन के पूर्व अधिकारी का विवादित बयान: ‘आसिम मुनीर को गिरफ्तार कर, भारत से माफी मांगे डोनाल्ड ट्रंप

5 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुमड़ीबोड से राजनांदगांव की ओर आ रही एक काले रंग की अल्टीस कार में भारी मात्रा में शराब भरी हुई है। सूचना के आधार पर बसंतपुर थाना प्रभारी ऐमन साहू के नेतृत्व में आरके नगर चौक के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान तुमड़ीबोड की ओर से आ रही टोयोटा अल्टीस कार (क्रमांक CG 04 J F1800) को रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि, चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और कमला कॉलेज रोड से कौरिनभांठा होते हुए रायपुर की ओर भागने लगा।

रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी के बेटे Krish Pathak ने की सारा खान से शादी, Instagram पर शेयर की फर्स्ट वेडिंग फोटो

पुलिस टीम ने पीछा कर ठाकुरटोला के पास घेराबंदी कर कार को रोक लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनोज आचार्य (38, निवासी बोरसी, दुर्ग) और रोशन साहू (26, निवासी धौराभांठा, धमधा) के रूप में हुई। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अलग-अलग ब्रांडों की अंग्रेजी शराब मिली। जब्त शराब में मेकडॉवल नंबर-1, रॉयल चैलेंजर्स गोल्डी व्हिस्की, रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की, सिग्नेचर प्राइम गैंग व्हिस्की, ओल्ड मंक, ब्लेंडर्स प्राइड प्रीमियम व्हिस्की और गोवा व्हिस्की शामिल हैं।