CG News : सांसद भोजराज नाग का दिखा रौद्र रूप, भरे शिविर में अफसर की लगा दी क्लास, जानें पूरा मामला

Kanker News : सांसद भोजराज नाग का एक बार फिर रोद्र रूप देखने को मिला। सांसद ने भरे शिविर में एक अफसर की क्लास लगा दी। अफसर को फटकार लगाते ही शिविर में मौजूद अन्य अफसर भी सहम उठे।
CG NEWS: नगर पालिका अध्यक्ष की कार अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर की मौके पर हुई मौत…
ग्रामीणों को समस्याओं से मुक्त करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार सुशासन तिहार मना रही है। जगह जगह समाधान शिविर भी आयोजित किये जा रहे है। इसी तर्ज पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में गुरूवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया था।जिसमे कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग, विधायक विक्रम उसेंडी समेत प्रशासन का पूरा अमला मौजूद रहा। इसी बिच ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के अधूरे काम से ग्रामीणों को हो रही परेशानीओ से सांसद भोजराज नाग को अवगत कराया।
इतने में ही सांसद भोजराज नाग ने लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को भरे मंच में बुला कर जमकर फटकार लगाई। सांसद ने कहा की सुशासन तिहार को मज़ाक बना के रखे हो,ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लो।ठेकेदार पर कार्रवही नहीं करने पर कमीशन खाते हो तक अफसर को कह दिया गया।और जल्द समस्या से मुक्त करने के निर्देश अफसर को दिये। गौरतलब है की इलाके के तमाम ग्राम पंचायतो मे जल जीवन मिशन का काम जारी है लेकिन ग्रामीणों को इसका फायदा नहीं मिल रहा और विभाग के अफसर ठेकेदारों पर किसी प्रकार की कोई कारवाई भी नहीं करते। जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए तरह तरह की परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण उक्त समाधान शिविर में ग्रामीण पहुंचे थे।
सांसद भोजराज नाग का यह रोद्र रूप कोई नई बात नहीं है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में लापरवाही बारतने वाले अफसरों पर अक्सर इस तरीके का क्लास लगाया करते है। इसके पहले कांकेर तत्कालीन कलेक्टर रहे शमी आबिदी पर भी एक शिविर के दौरान भड़के थे। इसके बाद कच्चे में एक सड़क ठेकेदार पर और एक थाना प्रभारी पर भी,इसके आलावा दर्जनों मामले ऐसे है जहाँ पर सांसद भोजराज नाग जमकर फटकार लगाने की स्थिति सामने आई है।