Korba News : मानिकपुर चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर-29 मुड़ापार संतोषी कुट्टी निवासी महिला कृष्णा चौहान (26) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर परिजनों के बयान दर्ज किए।
CG News : थाना प्रभारी ने छेड़छाड़ मामले की जांच में नहीं दिखाई गंभीरता, सस्पेंड
जानकारी के अनुसार, राकेश चौहान अपनी पत्नी कृष्णा और दो बच्चों (पांच वर्षीय बेटी व 11 माह का बेटा) के साथ मुड़ापार में रहते हैं। राकेश मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना वाले दिन सुबह राकेश काम पर गया था। दोपहर में कृष्णा ने अपने बच्चों को पड़ोस में सहेली के घर छोड़ा और घर लौट आई। काफी देर तक बच्चों को लेने नहीं आने पर सहेली बच्चों को लेकर कृष्णा के घर पहुंची। दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से झांकने पर कृष्णा फांसी के फंदे पर लटकी दिखी।
CG Crime News : बहू की हरकत से परिवार की हो रही थी बदनामी, जेठ ने किया मर्डर
पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और राकेश को सूचना दी। मानिकपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार दीपक पटेल की उपस्थिति में पंचनामा किया। मृतका के मायके वालों और पति के बयान में सामने आया कि कृष्णा पिछले एक साल से खून की कमी से जूझ रही थी और उसका इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि परिजनों के अनुसार, कृष्णा बीमारी से परेशान थी। मामले की जांच जारी है।