CG Crime News: 3 बच्चों की मां फेसबुक फ्रेंड के साथ फरार, सदमे में पति अस्पताल में भर्ती
फेसबुक दोस्ती के चलते लापता हुई 38 वर्षीय महिला, बदलती लोकेशन से बढ़ी परिजनों की चिंता; दुर्ग महिला थाना की त्वरित कार्रवाई से महिला और आरोपी सुरक्षित मिले

-
फेसबुक फ्रेंड संग महिला हुई फरार
-
सदमे में पति अस्पताल में भर्ती
-
पुलिस ने दोनों को सुरक्षित बरामद किया
CG Crime News: रायपुर निवासी तीन बच्चों की मां अपने फेसबुक फ्रेंंड के साथ घर से फरार हो गई, जिससे उसका पति गहरे सदमे में चला गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि दुर्ग महिला थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता के चलते महिला और आरोपी युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया, जिससे बच्चों और परिजनों ने राहत की सांस ली। महिला थाना प्रभारी नीता राजपूत ने बताया कि रविवार को रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की 38 वर्षीय महिला अचानक लापता हो गई थी। परिजन ने उसी दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि प्रारंभिक स्तर पर शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। इस बीच परिजन को जानकारी मिली कि महिला अपने फेसबुक फ्रेंंड के साथ घर से चली गई है। महिला के मोबाइल की लोकेशन बार-बार बदल रही थी कभी रतनपुर, तो कभी जगदलपुर। इससे परिजन लगातार परेशान रहे।
KBC के करोड़पति बिप्लब बिश्वास ने CRPF से दिया इस्तीफा, अब जनसेवा को बनाया जीवन का लक्ष्य
गयानगर में दबिश, महिला और युवक सुरक्षित मिले
शुक्रवार दोपहर करीब 12.20 बजे महिला थाना प्रभारी नीता राजपूत अपनी टीम के साथ गयानगर पहुंचीं और दबिश देकर महिला तथा उसके 31 वर्षीय फेसबुक फ्रेंंड को हिरासत में लिया। दोनों को महिला थाना लाकर महिला की काउंसलिंग कराई गई और परिजन को बुलाकर पूरे मामले पर बातचीत की गई। इसके बाद महिला को सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
CG News: तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, लोगों की जान बाल-बाल बची
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
जांच के दौरान परिजन को पता चला कि आरोपी युवक दुर्ग के गयानगर क्षेत्र में रहता है और महिला वहीं उसके साथ रह रही है। इसके बाद परिजन कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उस समय एसएसपी विजय अग्रवाल क्राइम मीटिंग से निकल रहे थे। परिजन की व्यथा सुनते ही एसएसपी ने तत्काल महिला थाना प्रभारी को मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी के आदेश मिलते ही महिला पुलिस की टीम सक्रिय हुई। मौके पर दबिश देकर महिला और आरोपी युवक को अपने कब्जे में लिया।
#CrimeNews





