AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeJanjgir ChampaTaza Khabar

Chhattisgarh : कुल्हाड़ी से सिर पर मां ने किया जोरदार वार, मौके पर ही बेटे ने तोड़ा दम… सामने आई ये वजह

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिले के ग्राम महंत में मां ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। बेटा रोज-रोज शराब पीने के लिए पैसे मांगा करता था, नहीं देने पर गाली-गलौज किया करता था। गुस्से में आकर मां ने अपने बेटे की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी महिला अघान बाई सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।





जानकारी अनुसार, सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे सुनील कुमार सूर्यवंशी (26 वर्ष) घर पहुंचा और अपनी मां अघान बाई से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए कहने लग कि सौतेला व्यवहार करती हो, मोटरसाइकिल चलाने नहीं दे रही हो। सुनील यह कहते हुए घर में रखी मोटरसाइकिल और टीवी में तोड़फोड़ करने लगा और अपनी मां से मारपीट की। बेटे के शराब पीने और परेशान करने की आदत से तंग आकर अघान बाई ने घर में रखी कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। जिससे सुनील कुमार सूर्यवंशी मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई।

Chhattisgarh : कुल्हाड़ी से सिर पर मां ने किया जोरदार वार, मौके पर ही बेटे ने तोड़ा दम… सामने आई ये वजह

नवगढ़ पुलिस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आरोपी महिला अघान बाई सूर्यवंशी (46 वर्ष) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नवागढ़ थाने में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी मां अघन बाई ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसे गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *