Bollywood

मोरनी बनके थिरकने लगी 90’s की फेमस एक्ट्रेस मिनाक्षी शेषाद्री वायरल डांस वीडियो देख आयी ‘दामिनी’ की याद…

मोरनी बनके थिरकने लगी 90’s की फेमस एक्ट्रेस मिनाक्षी शेषाद्री वायरल डांस वीडियो देख आयी ‘दामिनी’ की याद… बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. खासतौर पर 90 के दशक में फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेसेस को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं. मीनाक्षी शेषाद्री भी ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं.




उनकी खूबसूरती के लोग उस दौर में कायल थे और उनके दीवाने थे. मीनाक्षी आज भी काफी खूबसूरत दिखती हैं और सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. अब उन्होंने वसंत पंचमी को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

मोरनी बनके थिरकने लगी 90’s की फेमस एक्ट्रेस मिनाक्षी शेषाद्री वायरल डांस वीडियो देख आयी ‘दामिनी’ की याद…

मीनाक्षी शेषाद्री ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जमकर झूमती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, “वसंत पंचमी जल्द ही आने वाली है. ये वसंत के आने की तैयारी का प्रतीक है”.

यह भी पढ़ें:-कैसे-कैसे लोग रहते है यहाँ… इस नवजवान लड़के ने रचाई बुढ़िया से शादी लोगो ने दी ऐसी मिशालें- वो कहते है न प्यार अँधा होता है पर इतना अँधा देखे Viral video…

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीनाक्षी लहंगे में काफी प्यारी लग रही हैं और काफी शानदार स्टेप्स कर रही हैं. मीनाक्षी दामिनी फिल्म के “बिन साजन झूला झूलूं…” गाने पर डांस करती दिख रही हैं. इसके अलावा वो इस गाने के आखिर में गन्ना चूसते हुए भी दिख रही हैं. यानी उन्होंने वसंत पंचमी से पहले अपने तमाम फैंस को अपने तरीके से इसकी शुभकामनाएं दे दी हैं.

वायरल वीडियो 

फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

मीनाक्षी शेषाद्री के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और इसे खूब देखा जा रहा है. उनके एक फैन ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि मैम आप आज भी बेहद खूबसूरत हैं, हम कल भी आपके दीवाने थे और आज भी हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि हमारी दामिनी काफी प्यार लग रही हैं.

मोरनी बनके थिरकने लगी 90’s की फेमस एक्ट्रेस मिनाक्षी शेषाद्री वायरल डांस वीडियो देख आयी ‘दामिनी’ की याद… 

एक फैन ने तो उन्हें फिल्मों में वापसी की सलाह भी दे डाली. फिलहाल लोग उनके इस प्यारे और वसंत की याद दिलाते डांस को खूब एंजॉय कर रहे हैं. मीनाक्षी शेषाद्री ने घातक, दामिनी और हीरो जैसी हिट फिल्मों में काम किया था. दामिनी में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था. यही वजह है कि आज भी कई लोग उसे इसी नाम से बुलाते हैं.

यह भी पढ़ें:-इंडिया में लांच होने जा रहा Nothing 2a ट्रांसपेरेंट फ़ोन लांच होने से पहले दिल लुभावन लीक फीचर्स ने लगाई आग, लुक में निकला Xiaomi का बाप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *