AAj Tak Ki khabar

नाव पलटने से हुई 90 से अधिक लोगों की मौत, डूबने वालों में बच्चे शामिल… कई लापता

मोजाम्बिक के उत्तरी तट पर रविवार को एक नाव हादसे का शिकार हो गई। नाव पलटने की वजह से उसमें सवार बच्चों समेत 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। स्थानीय ऑनलाइन प्रसारणकर्ता ‘टीवी डियारियो नामपुला’ की खबर के अनुसार, नाव में उसकी क्षमता से अधिक लोग सवार थे। नौका में 130 लोग सवार थे और डूबने वालों में कई बच्चे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि नौका देश के उत्तर में स्थित नामपुला प्रांत के लुंगा से मोजाम्बिक द्वीप जा रही थी और तभी हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कई लोग अब भी लापता है। बचाव के प्रयास जारी हैं।




मछली पकड़ने में होता था नौका का इस्तामाल 

‘टीवी डायरियो नामपुला’ की खबर के अनुसार, कुछ लोग एक मेले में भाग लेने के लिए यात्रा कर रहे थे, जबकि अन्य लोग ‘‘हैजा के संक्रमण से बचने के लिए लुंगा से मोजाम्बिक द्वीप जाने की कोशिश कर रहे थे।’’ अन्य समाचार रिपोर्ट में नामपुला प्रांत के राज्य सचिव जैमे नेटो के हवाले से कहा गया कि कथित हैजा फैलने के बारे में गलत सूचना के कारण लोग घबरा गए और भागने की कोशिश में नाव पर चढ़ गए। यह नौका आमतौर पर मछली पकड़ने के लिए इस्तेमाल की जाती थी।

नाव पलटने से हुई 90 से अधिक लोगों की मौत, डूबने वालों में बच्चे शामिल… कई लापता

खराब है सड़क नेटवर्क 

मोजाम्बिक और उसके पड़ोसी दक्षिण अफ्रीकी देशों जिम्बाब्वे और मलावी हालिया महीनों में हैजा के प्रकोप से प्रभावित हुए हैं। मोजाम्बिक के कई स्थानों तक केवल नौकाओं के जरिए ही पहुंचा जा सकता है। इन नौकाओं में अक्सर क्षमता से अधिक लोग सवार हो जाते हैं, जिसकी वजह से हादसे भी होते हैं। हालात यह हैं कि, देश में सड़क नेटवर्क खराब है और कुछ क्षेत्रों तक जमीन या हवाई मार्ग से पहुंचा ही नहीं जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *