कोच्चि कन्वेंशन सेंटर में मौजूद थे 2000 से ज्यादा लोग, तभी एक के बाद एक हुए धमाके

केरल के कोच्चि में एक कंवेंशन सेंटर में चल रही प्रार्थना सभा में रविवार (29 अक्टूबर) को जबरदस्त धमाका हुआ. जिस वक्त ये धमाका हुआ, उस वक्त प्रार्थना के लिए 2000 से ज्यादा लोग जुटे हुए थे. इस हमले में अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है. प्रार्थना सभा का आयोजन शहर के कंवेंशन सेंटर में किया जा रहा था. अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है.

ईसाइयों का एक ग्रुप कंवेंशन सेंटर में प्रार्थना कर रहा था, तभी अचानक से एक जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके के बाद सभा में चीख-पुकार मच गई. धमाके के बाद सामने आई तस्वीरों में टूटे कांच और फर्नीचर को देखा जा सकता है. यह विस्फोट यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा के दौरान हुआ. केरल एटीएस समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी मौके पर हैं. वर्तमान में पूरे इलाके को घेर लिया है और सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को यहां आने से रोका जा रहा है.

समाचार एजेंसी से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 9 बजे के करीब धमाके को लेकर जानकारी मिली. स्थानीय टीवी चैनलों के जारी हुए वीडियो में आग बुझाने के लिए की जा रही मशक्कत को देखा जा सकता है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव के अनुसार विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस एवं अग्निशमन दल को कार्रवाई में लगा दिया गया है.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना के बाद सभी सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर आने के लिए कहा है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गृह मंत्री अमित शाह से बात भी की है. मुख्यमंत्री ने ये भी बताया है कि घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है, ताकि मामले की सही से जांच हो सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *