मॉडर्न फीचर्स से indian मार्केट में तूफान मचाने आ गयी Maruti की Baleno नंबर 1 कार लुक के आगे चाय कम पानी है Hyundai और Tata भारत में अब ग्राहकों प्रीमियम सेगमेंट की हैचबैक कार को भी पसंद कर रहे हैं। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में प्रीमियम कार सेगमेंट में हैचबैक कार की काफी सेल देखने को मिली हैं। Maruti Baleno ने इस सेगमेंट में अपना झंडा गाड़ दिया हैं और सबसे ज्यादा बिक्री वाली प्रीमियम हैचबैक बन चुकी हैं।
यह भी पढ़े :-90 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ Ola की छुट्टी करने मार्केट में आ रही मिडिल क्लास फॅमिली के लिए Hero की Cheapest Electric Scooter
New Maruti Baleno Modern Features
Maruti Baleno के इंटीरियर मैं काफी सारे मॉडर्न फीचर्स मिल जाते हैं जिसमे 9-इंच का Touchscreen infotainment system, wireless charger, cruise control फीचर के साथ Apple और Android CarPlay जैसी कनेक्टिविटी सुविधाए भी मिलती हैं।
New Maruti Baleno अब तक बिक चुकी लाखों यूनिट
पिछले फिनांशल ईयर में Maruti Baleno की टोटल 1,95,660 यूनिट सेल हुई हैं। इसके पीछे सेकंड नंबर पर टाटा अल्ट्रोज रही जिसकी कुल 70,162 यूनिट बिक्री हुई। चलिए हम आपको Maruti Baleno की जानकारी और कुछ बढ़िया फीचर्स बताते हैं जिन्हे ग्राहकों द्वारा सराहा गया हैं।
New Maruti Baleno price in india
बलेनो में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। भारत में Maruti Baleno की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 9.88 लाख रुपये तक रखी गयी है।
New Maruti Baleno engine capacity
Maruti Baleno 5-सीटर हैचबैक कार है इसमें 1.2-लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो की 90bhp पावर के साथ 113Nm का पीक टॉर्क बनाता हैं। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से पेअर किया गया है। Maruti Baleno CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं। पेट्रोल इंजन के साथ यह कार 24km/l तक का माइलेज देती हैं।
यह भी पढ़े :-Creta का बैंड बजाने आ गई Hyundai की Venue N Line कार, अपडेटेड फीचर्स के साथ मिलेगा 25kmpl का धांसू माइलेज भी जाने कीमत ?