AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Chhattisgarh : 12 लाख नकदी के साथ सूदखोर गिरफ्तार, कार और कई गाड़ियां जब्त

कबीरधाम : पुलिस ने सूदखोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में आरोपी की संपत्तियों और अवैध दस्तावेजों को जब्त कर सूदखोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस के अनुसार कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी के कुचक्र में फंसे पीडि़तों को न्याय दिलाने और समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने की दिशा में सशक्त कार्रवाई की है। पुलिस ने सूदखोरी के मामलों में संलिप्त एक आरोपी भागवत साहू मजगांव थाना कवर्धा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने 12 लाख नगद, 92 ब्लैंक चेक (पीडि़तों के हस्ताक्षरित), 12 मोटरसाइकिलें, 1 कार और 1 ट्रैक्टर (ट्रॉली सहित),गाडिय़ों के पंजीयन दस्तावेज और अन्य संपत्ति कागजात जब्त किया। आरोपी ने कर्ज न चुकाने पर पीडि़तों की संपत्तियां गिरवी रखवा ली थीं। आरोपी भागवत साहू वर्षों से पीडि़तों को मोटे ब्याज पर कर्ज देकर उनके साथ आर्थिक शोषण करता था। कर्ज न चुकाने पर वह पीडि़तों की मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर, और अन्य कीमती संपत्तियां जबरन गिरवी रखवाकर उनका विक्रय इकरारनामा करवा लेता था इस प्रकार से उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताडि़त करता था। उसकी गतिविधियों से दर्जनों परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके थे। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में प्रशिक्षु उप पुलिस सिद्धार्थ चौहान, थाना कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा, थाना कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने की।

Chhattisgarh : 12 लाख नकदी के साथ सूदखोर गिरफ्तार, कार और कई गाड़ियां जब्त

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा, कबीरधाम पुलिस किसी भी प्रकार के शोषण या अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से उनके साथ खड़ी है। सूदखोरों का नेटवर्क कितना भी गहरा क्यों न हो, हमारी कार्रवाई से इसे पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। इस कार्रवाई ने उन पीडि़तों में आशा का संचार किया है, जो अब तक चुपचाप इस जाल में फंसे हुए थे। पुलिस ने इन पीडि़तों को विश्वास दिलाया है कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। कबीरधाम पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि यदि आप सूदखोरी का शिकार हैं या ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी रखते हैं, तो बेझिझक पुलिस से संपर्क करें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। इसके अलावा, नागरिकों को शासन द्वारा उपलब्ध आर्थिक सहायता /लोन योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *