Entertainment

मोहित चौहान लाइव परफॉर्म करते हुए गिर पड़े… शो बीच में ही रोकना पड़ा, अब ऐसी है हालत

सिंगर मोहित चौहान ने AIIMS (ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज) भोपाल में परफॉर्म किया, जहां उन्होंने अपने मशहूर हिट गाने जैसे ‘साड्डा हक’, ‘तुम से ही’, ‘अभी कुछ दिनों से’, ‘तुझे भुला दिया’, ‘इलाही’ और भी बहुत सारे बेहतरीन गाने गाए। इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक में मोहित परफॉर्मेंस के बीच में स्टेज पर फिसलकर गिरते हुए दिख रहे हैं, जिससे ऑडियंस हैरान रह गई और उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गई। सोशल मीडिया पर उनके फैंस अपनी चिंता जाहिर कर रहे है।

India vs South Africa 1st T20I: फ्री में देख सकते हैं पहला मैच, जानिए यहां मैच शुरू होने का समय 

स्टेप पर मोहित चौहान गिरे

वीडियो में मोहित रॉकस्टार का गाना ‘नादान परिंदे’ गाते हुए दिख रहे थे। ऑडियंस से बात करने के लिए स्टेज लाइट की तरफ जाते समय वह गलती से एक लाइट में फंस गए और वहीं फिसल गए। उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे गिर गए। कॉन्सर्ट ऑर्गनाइजर और मेडिकल स्टाफ तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े और उनकी सेफ्टी के लिए शो को कुछ देर के लिए रोक दिया। AIIMS में होने की वजह से डॉक्टरों ने तुरंत उनका इलाज किया।

मोहित चौहान इस घटना पर नहीं किया रिएक्ट

हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में मोहित चौहान ने म्यूजिक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल पर अपने विचार शेयर किए और कहा कि आज का रीमिक्स कल्चर आर्टिस्टिक इरादे से ज्यादा बिजनेस के मकसद से चलता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो खाली बिजनेस के लिए किया जाता है… नहीं तो एक गाने को रीमेक करने का कारण क्या है? कोई मतलब नहीं है। अब मैं एक गाने को बार-बार उसमें ड्रम बीट निकल दूं, फिर उसमें शहनाई डाल दूं तो क्या गाना बदल जाएगा नहीं गाना तो वही है। उसका ओरिजिनल फॉर्म ही बेस्ट होता है न कि रीमेक।’

Liquor Shop Closed: शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर… छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें

मोहित चौहान का हिट करियर

मोहित चौहान एक प्रसिद्ध भारतीय पार्श्व गायक हैं, जो अपनी मधुर और भावुक आवाज के लिए जाने जाते हैं। खासकर रोमांटिक गानों के लिए और उन्होंने ‘रंग दे बसंती’, ‘तमाशा’, ‘जब तक है जान’ जैसी कई फिल्मों में हिट गाने दिए हैं। वह पहले ‘सिल्क रूट’ बैंड के सदस्य भी थे और एक अभिनेता और पशु प्रेमी के रूप में भी सक्रिय हैं।