विष्णुदेव साय से 14 गुना ज्यादा अमीर हैं मोहन यादव ! जानिए देश के सबसे अमीर और गरीब मुख्यमंत्री कौन?
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स यानी एडीआर ने देशभर के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा जारी किया है. जिसके मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव देश में चौथे सबसे अमीर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नौवें सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. उनकी कुल संपत्ति 931 करोड़ रुपये से अधिक है जबकि सबसे कम संपत्ति वाली CM पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी हैं. उनकी कुल संपत्ति 15 लाख के करीब है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 27 मुख्यमंत्री ऐसे हैं जो कम से कम ग्रेजुएट हैं. इसके अलावा तीन मुख्यमंत्री 12वीं और एक सीएम 10वीं पास हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं कि किस मुख्यमंत्री के पास कितनी संपत्ति है.
ADR रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) 42 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.उनपर 8 करोड़ रुपए की देनदारियां हैं. मोहन यादव करीब 41 सालों से सियासत में हैं. बीते 10 साल में उनकी संपत्ति में करीब 25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Vishnu Deo Sai) की संपत्ति 3 करोड़ रुपये है और उन पर 65 लाख रुपये की देनदारी है.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. उनकी कुल संपत्ति 931 करोड़ रुपये से भी अधिक है. हालांकि, उन पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी भी है.अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू देश के दूसरे सबसे धनी मुख्यमंत्री हैं. उनकी कुल संपत्ति 332 करोड़ रुपये से अधिक है अमीर मुख्यमंत्रियों की सूची में कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया तीसरे पायदान पर हैं.उनकी कुल संपत्ति 51 करोड़ रुपये से अधिक है. देनदारी की बात करें तो सिद्धारमैया पर 23 करोड़ रुपये का कर्ज है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) की संपत्ति केवल 55 लाख रुपये है, जो कि इस सूची में दूसरी सबसे कम संपत्ति वाले CM हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पास भी 1 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उन पर कोई देनदारी नहीं है.