Chhattisgarhछत्तीसगढ

विधायक रामकुमार यादव पहुंचे सपिया, सामाजिक कार्यकर्ता फिरतीन बाई को दी श्रद्धांजलि…

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव 28 सितंबर, रविवार को सपिया ग्राम पहुंचे। इस दौरान चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव सपिया निवासी श्रीमती फिरतीन बाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। चंद्रपुर विधायक श्री यादव ने इस मौके पर गणेश राम टांडे, रामप्रसाद , श्यामलाल , साधराम, राजेश्वर, संदीप, अभिजीत, रामबाई, रेशमलाल, कौशिल्या बाई, योगेश जांगड़े, संगीता बाई, पवन कुर्रे, सुशीला बाई, यादव बघेल, पिंकी-अमृत बसंत, आरती-प्रवीण सहित शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें सांत्वना प्रदान करते हुए दुख सुख मे पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान विधायक रामकुमार यादव सपिया वासियों से मिले और उनका हाल चाल जाना वहीं ग्रामीणजन भी अपने विधायक से अपना सुख दुख बतियाते नजर आए। गौरतलब हो कि सपिया निवासी दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती फिरतीन बाई का बीते दिनों 19 सितंबर को हो गया था जिनका रविवार , 28 सितंबर को दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने चंद्रपुर विधायक सपिया पहुंचे हुए थे।

विदित हो कि दिवंगत श्रीमती फिरतीन बाई प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज डभरा ब्लाक के अध्यक्ष रेशम कुर्रे की सासु मां थीं। उनके दशगात्र कार्यक्रम में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश , जिला व ब्लाक ईकाई के पदाधिकारियों सहित सामाजिक प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही।