विधायक लापता! किसानों ने लगाए पोस्टर – ढूंढने पर इनाम की घोषणा

महासमुंद : विधायक की तलाश है। महासमुंद के विधायक गायब हैं। खोजने से भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। ऐसा संदेश उन पोस्टरों में दिखा गया है, जो महासमुंद के साथ खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया है।
कांग्रेस की चेतावनी: 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी, चैतन्य की गिरफ्तारी का विरोध तेज
पोस्टर मे लिखा गया है कि विधायक गुम हो गए हैं और खोजकर बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। महासमुंद विधानसभा के किसान, बेरोजगार छात्र एवं महिलाएं अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए विधायक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन विधायक मिल नहीं रहे हैं। पोस्टर में अपीलकर्ता तुमगांव, सिरपुर क्षेत्र के किसान एवं महिलाओं को बताया गया है।
पोस्टर में करणी कृपा स्टील एंड पावर प्लांट पर विधायक को छुपाकर रखने की आशंका जाहिर करते हुए कटाक्ष भी किया गया है। पहली बार विधायक लापता के पोस्टर लगने पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सफाई दी है कि वो अस्वस्थ होने के चलते अपने निवास पर ही लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।