विधायक ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार पर जम कर बोला हमला…
चंदन सिंह
झारखंड/जामताड़ा : हेमंत सोरेन सरकार के भ्रष्टाचार और अपराध से भरे जनविरोधी चार वर्षों के खिलाफ जामताड़ा बीजेपी कार्यालय में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला और सरकार के 4 साल के कार्यकाल को जन विरोधी और भ्रष्टाचार पर अपनी बातें रखी। मौके पर विधायक ढुल्लू महतो ने सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल पर आरोप पत्र का भी विमोचन किया। विधायक ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोपों में चारों तरफ से घिरे हैं। जांच एजेंसी द्वारा उन्हें बार-बार समन किया जा रहा है बावजूद इसके वह इससे बचते और भागते फिर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के सवाल पर विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि इस गठबंधन से एनडीए गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रतिनिधित्व के लिए तैयार है और इस बार एनडीए गठबंधन 400 पार जाएगा। इंडिया गठबंधन दल के नेताओं को देश नकार चुका है। सोनिया और राहुल को देश नकार चुका है। सभी लुटेरे का दल मिलकर इंडिया गठबंधन बनाकर बचने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कोई नहीं बचेगा।