शक्ति : मितानिनो को कुष्ठ एवं दिव्यांगता प्रबंधन पर दिया गया प्रशिक्षण
जिला रिपोर्टर शक्ति - उदय मधुकर

मालखरौदा: दी लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया द्वारा संचालित हील प्रोजेक्ट चांपा के द्वारा ग्राम पंचायत चरौदा के पंचायत भवन में चरौदा सेक्टर एवं किरारी सेक्टर के मितानिनो को कुष्ठ एवं दिव्यांगता प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, बी. एल. होम. हॉस्पिटल चांपा के फिजियो तकनीशियन श्री प्रताप दास मानिकपुरी जी ने कुष्ठ के प्रकार लक्षण, उपचार एवं विकृति,अल्सर प्रबंधन हेतु सेल्फ केयर,आर. सी. एस. सर्जरी एवं एम. सी. आर. चप्पल के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया, सी. डी. ओ. महेत्तर राम केवट ने प्री टेस्ट लिया जिसमे कुष्ठ रोग से सम्बंधित 12 सवाल बहु विकल्प प्रकार से पूछे गये और प्रशिक्षण के सम्बन्ध में मितानिनो से उनकी अपेक्षाये जानी, पी. आई. एफ. अनिल धीवर ने नये कुष्ठ प्रभावितो को परामर्श देने की अपनी सफलता की कहानी बताई कि कैसे कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति को अस्पताल जाने के लिए तैयार करना है
कार्यक्रम में चरौदा सेक्टर के. एम. टी. श्रीमती कचरा ढिल्लों, किरारी सेक्टर एम. टी. श्रीमती नंदनी वरम जी ने कार्यक्रम की सराहना की और आगे भी इसी तरह की प्रशिक्षण आयोजन कराने की सुझाव दिए, ग्राम पंचायत चरौदा के सरपंच श्री शंकर लाल सिदार एवं लेप्रोसी मिशन के कार्यकर्त्ता अमीलाल घृतलहरे जी का भरपूर सहयोग रहा.