AAj Tak Ki khabar

मितानिन दिवस पर कुसमुंडा क्षेत्र के पार्षदों ने किया मितानिनों का हुआ सम्मान….

मनीष महंत

कोरबा – आज २३ नवम्बर को मितानिन दिवस के रूप में मनाया जाता हैं, इस अवसर पर जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ६०,६१ और ६२ क्षेत्र की मितानिनों का तीनों क्षेत्र के पार्षदों ने श्रीफल और साड़ी देकर सम्मानित किया गया। शासकीय स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड ६० पार्षद अजय प्रसाद,वार्ड ६१ पार्षद शाहिद कुजूर,वार्ड ६२ पार्षद पति व युवा नेता विनय बिंझवार उपस्थित रहे। इस मौके पर “पार्षद शाहिद कुजूर” ने कहा कि मितानिनों का कार्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगाने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। “विनय बिंझवार” ने कहा की छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं, उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है। इस मौके पर तीनों वार्ड की सभी मितानिन मौजूद रही,सभी आज के इस सम्मान के लिए पार्षदों का आभार जताया।

मितानिन दिवस पर कुसमुंडा क्षेत्र के पार्षदों ने किया मितानिनों का हुआ सम्मान….

 

Also Read:- Horoscope Today: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Also Read:- Motorola X30 Pro 5G: DSLR के पसीने छुड़ा देगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन इसकी,कैमरा क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा ‘तू खींच मेरी फोटू’ जाने डिटेल्स 

Motorola X30 Pro 5G: DSLR के पसीने छुड़ा देगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन इसकी,कैमरा क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा ‘तू खींच मेरी फोटू’ जाने डिटेल्स 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *