मिस फेम ऑफ़ छत्तीसगढ़ सीजन 4 का हुआ आयोजन, बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट एमटीवी रोडीज विनर वासु जैन रहे उपस्थित सुमी चंद्राकर ने हासिल किया विनर का ताज
सतपाल सिंह...
मिस फेम ऑफ़ छत्तीसगढ़ सीजन 4 का हुआ आयोजन, बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट एमटीवी रोडीज विनर वासु जैन रहे उपस्थित…
सुमी चंद्राकर ने हासिल किया विनर का ताज
छत्तीसगढ़ – एपी प्रोडक्शन और ग्लैमर हाउस प्रोडक्शन द्वारा बिलासपुर के 36 मॉल में 23 जून रविवार को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मॉडलिंग शो फेम आफ छत्तीसगढ़ सीजन 4 का ग्रैंड अयोजन कराया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए , एपी प्रोडक्शन द्वारा कराया गया यह अब तक का सबसे बड़ा इवेंट है जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एपी प्रोडक्शन के डायरेक्टर अनुराग पटेल ने बताया कि इसके बाद वह इंडिया लेवल पे एक और शो लायेंगे जो बहुत जल्द ही आएगा । इस इवेंट में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में वासु जैन जो की एमटीवी रोडीज विनर बन चुके हैं उन्होंने अपनी उपस्थिति दी और सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। वहीं मिस फेम ऑफ़ छत्तीसगढ़ विनर सुमी चंद्राकर को मिला।