Chhattisgarh : मंत्री को चोर और बेवकूफ कहा, जनपद सदस्य का वीडियो वायरल

बलरामपुर : सत्ता मिली नहीं कि जबान बेलगाम हो गया, ऐसा ही कुछ हाल नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श का है, जिन्होंने भरी सभा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए चोट्टा और बेवकूफ तक कह दिया. इस पूरे वाकये का वीडियो सामने आने के बाद भाजपाइयों में रोष व्याप्त है.
नक्सलियों का आतंक… पूर्व विधायक के रिश्तेदार की बेरहमी से कर दी हत्या
दरअसल, जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श निर्वाचित होने के बाद रामचन्द्रपुर में जनता का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे. सभा के दौरान अपने संबोधन में परीक्षा केंद्र के ट्रांसफर करने के लिए जिम्मेदार ठहराए जताने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मोहम्मद बख्श ने मंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया. सभा में जनपद सदस्य के साथ न तो मंच पर मौजूद लोगों ने और न ही सभा में मौजूद जनता ने विरोध या आपत्ति जताना तो दूर हंसते हुए सुनाई दिए.