Desi Jugad: कबाड़ में पड़ी इस गाड़ी को इन भाई साहब ने देसी जुगाड़ से बना डाला ट्रैक्टर देखे माइलेज कर देगा हैरान
Desi Jugad: कबाड़ में पड़ी इस गाड़ी को इन भाई साहब ने देसी जुगाड़ से बना डाला ट्रैक्टर देखे माइलेज कर देगा हैरान एक तरफ खेती में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की बात हो रही है. तो दूसरी तरफ खेत में काम करने वाले मजदूरों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है. जिसकी वजह से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बीड जिले के एक किसान ने इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है.
किसान बप्पासाहेब डावकर ने कबाड़ की मोटरसाइकिल को जोड़कर एक मिनी ट्रैक्टर बनाया. जो खेती करने में काफी मददगार साबित हो रहा है. इस ट्रैक्टर की मदद से खेती, बुआई, छिड़काव जैसे काम आसानी से हो रहे हैं. इस किसान की बाइक का यह जुगाड़ पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. बारामती कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी में हर किसी का ध्यान इस ट्रैक्टर की तरफ गया.
Also read this:-Toyota और Seltos की बत्ती बुझाने Hondai ने लांच की नई Creta अब फीचर्स से मचेगा गली-गली शोर कीमत भी मात्र इतनी?
बता दें, बैल से हल चलाना, फसलों की बुवाई और छिड़काव करने समय के साथ काफी पैसा भी खर्च आता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाइक से बना मिनी ट्रैक्टर बनाया गया है. किसान बप्पासाहेब डावकर ने बताया कि एक पुरानी स्प्लेंडर बाइक का पीछे का टायर हटाकर वहां पर हल और बुआई की सामग्री के लिए जुगाड़ किया.
One liter of petrol irrigates crops spread over one acre.
इसके अलावा बाइक के दो टायरों को जोड़कर बाइक से मिनी ट्रैक्टर का रूप दिया. साथ ही धूप से बचने के लिए एक शेड भी लगाया. बाइक के इंजन में रिवर्स गियर का भी सिस्टम लगाया. तीन पहिये होने के कारण इस ट्रैक्टर को असानी से कहीं भी मोड़ा जा सकता है. बप्पासाहेब डावकर का कहना है कि एक लिटर पेट्रोल से एक एकड़ तक फसलों का कल्टीवेशन, छिड़काव और बुवाई की जा सकती है. इसलिए यह काफी फायदेमंद साबित हो रहा है.
Also read this:-108MP Camera और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ Honor ने लांच किया X9b 5G स्मार्टफोन, कीमत ?