AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित तीर्थ यात्रा में जाने वाले तीर्थयात्रियों से आज रायपुर रेलवे स्टेशन में भेंट कर उन्हे मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी
श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित तीर्थ यात्रा में जाने वाले तीर्थयात्रियों से आज रायपुर रेलवे स्टेशन में भेंट कर उन्हे मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। सभी श्रद्धालु जगन्नाथ पुरी से गंगासागर और कामाख्या धाम की धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे।
सभी यात्रियों के सुखद एवं सुरक्षित यात्रा की कामना कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री माननीय मोतीलाल साहू जी एवं श्री श्री श्री 1008 राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास जी की विशेष उपस्थिति रही।
सभी यात्रियों की आस्था और उत्साह देखकर मन अभिभूत हुआ। कामना है कि ये पवित्र यात्रा सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संदेश लेकर आए। भगवान त्रिपुर सुंदरी सभी का मार्ग प्रशस्त करें।