ग्राम पंचायत हरदी के ग्रामीणों द्वारा राज्य के निर्वाचन आयुक्त एवं कलेक्टर सक्ति एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती : ग्राम पंचायत हरदी के ग्रामीणों द्वारा ग्राम हरदी में दो अलग अलग जगह मतदान केंद्र को एक ही मतदान केंद्र में निर्वाचन संपन्न करने एवं इसी प्रकार दिनांक 08/01/2025 को कार्यालय जनपद पंचायत जैजैपुर जिला सक्ति के द्वारा सरपंच पदो का आरक्षण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच का पद अनुसूचित जाति (महिला) आरक्षित किया गया है पिछले 10वर्ष पूर्व 28 जनवरी 2015 को पंचायत चुनाव में मतदान के बाद गांव के ही कुछ शरारती तत्वों के द्वारा मतदान के समय एकत्रित होकर मतदान पेटी को अपने कब्जे में कर लिया गया था तथा पंचायत चुनाव के कार्यों में लगे सुरक्षा कर्मियों को डंडा एवं पत्थरों से मार मार कर बेहोश कर दिया गया था जिसके पश्चात इस मामले में सम्मिलित विभिन्न अपराधियों को पुलिस द्वारा कार्यवाही कर बलवा एवं अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था इसी प्रकार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच का पद अनुसूचित जाति (महिला) आरक्षित किया गया है जिसके कारण ग्राम हरदी के ग्रामीणों द्वारा निम्नलिखित व्यवस्थाओ की मांग की है:-
(१) ग्राम बोईरडीह जो ग्राम पंचायत हरदी का आश्रित गांव है जो केवल 1 से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है जहां ग्राम पंचायत हरदी का दूसरा बूथ (मतदान केंद्र) प्राथमिक शाला बोईरडीह में करवाया जाता है उसे ग्राम पंचायत हरदी के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला हरदी पर ही मतदान करवाने का आदेश किया जावे ।
(२) ग्राम पंचायत हरदी के मतदान केंद्र (प्राथमिक शाला हरदी) में अधिक से अधिक सशस्त्र बलो की नियुक्ति की जावे ।
(३) मतदान केंद्र (प्राथमिक शाला हरदी) के अंदर एवं बाहर सी.सी. टी. वी. कैमरा लगवाया जावे ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पंचायत चुनाव में नहीं हो सके ।
(४) ग्राम पंचायत हरदी में 28 जानवरी 2015 को पंचायत चुनाव में घटित बलवा मामले में सम्मिलित अपराधियों को चुनाव के दिन मतदान केंद्रों के आस पास के किसी भी प्रकार की गतिविधियों से दूर रखा जावे ।
इसी प्रकार ग्रामीणों द्वारा माननीय राज्य निर्वाचन आयुक्त रायपुर को एवं कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सक्ति से निवेदन करते हुए आगामी पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच का पद अनुसूचित जाति महिला आरक्षित किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत हरदी में कुल लगभग 1350 वोटर है जो एक बहुत ही कम जनसंख्या वाला पंचायत है जहां दो अलग अलग बूथ मतदान केंद्र के बजाय एक ही मतदान केंद्र में निष्पक्ष एवं भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की मांग की है जिसकी प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ति, एस. डी. ओ. पी. सक्ति, थाना प्रभारी थाना शक्ति, तहसीलदार तहसील भोथिया, एवं CEO जैजैपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रतिलिपि दिया गया है।