मतदान केंद्रों पर सुविधाओं को लेकर बैठक
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद/मैथनः आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। जिसमें मतदान केन्द्रों को लेकर आवश्यक समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से मतदान केन्द्रो पर मतदाता व मतदान कर्मियो के लिए आवश्यक सुविधाए उपलब्ध है या नहीं इसकी समीक्षा की गई। सभी पर्यवेक्षकों ने मतदान केन्द्रों पर बहुत सी मूलभूत सुविधाएं नही होने की रिपोर्ट दी। कई केन्द्र में शौचालय, बिजली–पानी नहीं होने की जानकारी दी। बीडीओ द्वारा उन मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर वहां मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही 22 जनवरी को मतदाता सूची प्रकाशन को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में प्रमोद झा, कालीचरण कुमार, बहादुर मुर्मू, पवन कर्ण, संदीप सिंहा, माधव सूत्रधार, अबोध मंडल, समीरन नाग, मो. सलीम आदि थे।