Crime News : शादी का झांसा देकर मेडिकल कॉलेज की नर्स से रेप
उत्तर प्रदेश : मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नर्स को शादी का झांसा देकर नवाबगंज के युवक ने दुष्कर्म किया। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी मुकर गया और अब अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बारादरी क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक मेडिकल कालेज में नर्स है। कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात नवाबगंज के गांव डंडिया फैजुल्लापुर निवासी शिव कुमार उर्फ शिवम से हुई। इसी दौरान शिवम उनके कमरे पर आने लगा और प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
Crime News : शादी का झांसा देकर मेडिकल कॉलेज की नर्स से रेप
25 अगस्त को शिवम उसे घुमाने और शादी के बहाने नैनीताल लेकर गया और शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील फोटो बना लिए। फिर वह उन्हें मेडिकल कॉलेज छोड़ गया और शादी करने से भी इनकार कर दिया। जब उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो वह उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इस मामले में नर्स ने बारादरी थाने में शिकायत कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।