CRIME NEWS : फूंक डालने के बहाने मौलाना ने किया बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, दबोचा गया
Uttar Pradesh : बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में कथित रूप से फूंक डालकर बीमार लोगों को ठीक करने का झांसा देने वाले मौलाना ने नापाक हरकत कर दी। शुक्रवार को कक्षा पांच की छात्रा अपने बीमार भाई के लिए मौलाना के पास पानी में फूंक डलवाने गई थी।
इस दौरान मौलाना ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कक्षा पांच की छात्रा अपने बीमार छोटे भाई को ठीक करने के लिए मौलाना से पानी में फूंक डलवाने के लिए मौलाना के घर ले गई थी।
बच्ची को अकेले देखकर मौलाना ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। उसने बच्ची को बेड पर लिटाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान बच्ची बदहवास होकर शोर मचाने लगी और हाथ छुड़ाकर बाहर भागी।
CRIME NEWS : फूंक डालने के बहाने मौलाना ने किया बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, दबोचा गया
उसने अपने माता-पिता से सारी बात बताई तो पिता ने पुलिस से शिकायत की। शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है।