
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा गौशाला जाकर गायों को खिलाया गया चारा एवं पानी का इंतजाम, गायों के लिए किया गया कोटना का इंतजाम
जांजगीर चांपा मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला जांजगीर द्वारा नई कार्यकारिणी गठन उपरांत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन 4 अमर सुल्तानिया के मार्गदर्शन एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गांधी के निर्देश पर लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में शाखा शाखा द्वारा विगत दिनों गौशाला पहुंचकर गायों के चारा एवं पानी के लिए कोटना का इंतजाम किया गया इसी क्रम में गौशाला में उपस्थित व्यक्तियों को भीषण गर्मी को देखते हुए समस्त कार्यकर्ताओं को गमछा वितरण किया गया.
कोरबा – सड़क किनारे खाई में मिला एसईसीएल कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस
जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के अध्यक्ष का कमान जब से पूनम अग्रवाल को मिला है तब से लगातार शाखा के सदस्य अपने कार्यों के प्रति सजकता दिखा रहे है चाहे वह धार्मिक आयोजन हो या जरूरतमंदों को समान वितरण का कार्यक्रम हो पशु पक्षियों की रक्षा हो या उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम हो शाखा अपने दायित्व का निर्वाहन भली भांति कर रही है उक्त आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने कहा कि गायों की रक्षा करना हमारा परम दायित्व है.
खेलते-खेलते तलाब में डूबी दो बहनें, 1 की हुई मौत, दूसरी लड़ रही जिंदगी की जंग
आज वर्तमान में गाज रोड पर बैठी रहती है और समय काल के गाल में समा रही है हमारी शाखा द्वारा उनकी रक्षा हेतु छोटा सा उठाया हुआ कदम भी व्यक्तियों को जागरूक करेगा और वह गायों के संरक्षण हेतु कार्य करेंगे उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा से प्रांतीय सदस्य श्रीमती बीना बंसल श्रीमती अनुपमा गोयल पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शिखा अग्रवाल अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल सचिव श्रीमती मनीषा अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल जगनी श्रीमती अनीता अग्रवाल श्रीमती ममता मोदी श्रीमती पूनम बंटी अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के सदस्यगण उपस्थित थे।