Automobile

Creta की हो गई हवा टाइड जब सामने आये नए Maruti WagonR का जबरदस्त लुक फीचर्स के साथ कम बजट में

Creta की हो गई हवा टाइड जब सामने आये नए Maruti WagonR का जबरदस्त लुक फीचर्स के साथ कम बजट में। भारतीय ऑटो बाजार में एक से बढ़कर एक कारें हैं। यहां आपको बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम कारें तक आसानी से मिल जाती है। कार निर्माण कंपनियों की बात करें तो Maruti भारत की सबसे बड़ी कार निर्माण कंपनी के रूप में जानी जाती है।




अब इस कंपनी की ही Maruti WagonR के फेसलिफ्ट वर्जन के लांच होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होकर 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) ताखो सकती हैं। मारुती का यह नया वर्जन नए इंजन तथा लुक के साथ बाजार में एंट्री करेगा। आइये अब आपको इसके बाए में विस्तार से बताते हैं।

Creta की हो गई हवा टाइड जब सामने आये नए Maruti WagonR का जबरदस्त लुक फीचर्स के साथ कम बजट में

Also Read This :-Innova जैसे लुक के साथ आ गयी Toyota की 7-सीटर Corolla Cross SUV एडवांस सेफ्टी फीचर्स और एक्स्ट्रा माइलेज से XUV700 का पत्ता साफ 

Powerful engine of New Maruti WagonR

आपको जनकरी दे दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन और 1.2-लीटर इंजन दिया है। इसमें आपको फिटेड S-CNG वर्जन भी देखने को मिल सकेगा। सीएनजी (CNG) मोड इंजन 57bhp का अधिकतम पावर जेनरेट करता है। बता दें कि इसके VXI AMT ट्रिम में 1.0-लीटर इंजन 25.19kmpl का माइलेज आपको प्रदान करता है। वहीं इसके सीएनजी (CNG) मॉडल में 34.05km का माइलेज मिलता है। 1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स में 24.43kmpl का माइलेज आपको मिलता है।

Premium features of New Maruti WagonR

बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपनी इस कार में एडवांस और स्मार्ट फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Creta की हो गई हवा टाइड जब सामने आये नए Maruti WagonR का जबरदस्त लुक फीचर्स के साथ कम बजट में

Also Read This :-Advance Technology फीचर्स के साथ कातिलाना लुक में आ गई Honda City शानदार कार, इंडियन मार्केट में होगी Hyundai से टक्कर

सेफ्टी के मामले में भी इस कार को अच्छी रेटिंग मिली हुई है। बता दें कि इसमें आपको स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर, की-लेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी आपको मिलेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *