Automobile

Maruti Suzuki FRONX ने अपना नया रिकार्ड बनाया मात्र 1 लाख में घर ले आये ये SUV

Maruti Suzuki FRONX ने अपना नया रिकार्ड बनाया मात्र 1 लाख में घर ले आये ये SUV मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स ने लॉन्च के बाद से ही माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई। हालांकि, टाटा पंच इस सेगमेंट में हमेशा फ्रॉन्क्स से आगे रही, लेकिन हुंडई एक्सटर कभी भी फ्रॉन्क्स से आगे नहीं बढ़ पाई। फ्रॉन्क्स की सफलता की सबसे बड़ी वजह इसका पावरफुल लुक, स्टाइलिश डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स हैं। फ्रॉन्क्स अपने सेगमेंट में सबसे आकर्षक दिखने के साथ ही फीचर लोडेड भी है।




मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स ने पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में एक ऐसा बेंचमार्क स्थापित किया है कि अब तक किसी ने ऐसी ऊंचाई हासिल नहीं की है। जी हां, लॉन्च के महज 10 महीने के अंदर एक लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर फ्रॉन्क्स ने नई लॉन्च यात्री वाहन कैटिगरी में रेकॉर्ड बना दिया है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को 24 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था और उस समय इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7.46 लाख रुपये रखी गई थी।

Maruti Suzuki FRONX

मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने फ्रॉन्क्स की एक लाख यूनिट बिक्री के मौके पर कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हमने रणनीतिक रूप से फ्रॉन्क्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था और फ्रॉन्क्स की इतनी जल्दी एक लाख यूनिट सेल देखकर हमें लग रहा है कि इस एसयूवी से ग्राहक कनेक्ट हुए हैं। फ्रॉन्क्स ने मारुति सुजुकी की एसयूवी सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।

यह भी पढ़े : Creta, Hyundai को दर किनारे करने आ गयी प्रीमियम लुक के साथ बाजार में पावरफुल इंजन वाली Nissan की Magnite SUV जानिए इतनी होगी कीमत

कीमत और फ़ीचर्स

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के सिग्मा, डेट्ला, डेल्टा प्लस, जीटा और अल्फा ट्रिम में कुल 14 वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 7.46 लाख रुपये से शुरू होकर 13.13 लाख रुपये तक जाती है। यहां बताना जरूरी है कि मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी है और फ्रॉन्क्स सीएनजी की माइलेज बेस्ट इन क्लास है, जो कि 28.51 km/kg तक है। इस एसयूवी में 9 इंच का एचडी स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर समेत काफी सारी खूबियां हैं।

यह भी पढ़े :  200MP का DSRL कैमरा क्वालिटी और 5000mAh की बैटरी के साथ Motorola का ब्रांडेड 5g फ़ोन मात्र 8,999 रूपये में

9 हजार यूनिट एक्सपोर्ट

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की 9000 यूनिट अब तक एक्सपोर्ट हो चुकी है और इस माइक्रो एसयूवी की लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और साउथ-ईस्ट एशियन मार्केट में अच्छी डिमांड है। डोमेस्टिक मार्केट में फ्रॉन्क्स की कुल बिक्री में ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का शेयर 24 फीसदी है।

यह भी पढ़े :  Bajaj Pulsar NS160 का खेल ख़त्म करने आ गयी KTM Duke 125 देती है पुरे 47 kmpl का माइलेज 20,000 रुपए डाउन पेमेंट ले जाये घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *